मैनपुरी/कुरावली- बीते गुरुवार को नगर में ईंटों से कुचलकर की गई मामा की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।बीते गुरूवार को रूपयों के बंटवारे को लेकर नगर के मोहल्ला कुंवरपुर निवासी 35 वर्षीय सर्राफ बसंत कुमार पुत्र लाल बहादुर की उसके भांजों ने ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी थी।
घटना की रिपोर्ट मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने थाना में मृतक के बहनोई राजेश पुत्र रामकिशन वर्मा, बहन उमादेवी, भांजे शिवम, धर्मेन्द्र और शिव कुमार निवासी मोहल्ला कुंवरपुर पर हत्या का आरोप लगाते हुये थाना में दर्ज कराई थी। सीओ डीपी गॉड के नेतृत्व में इंसपेक्टर शिव कुमार चैहान, उपनिरीक्षक अजय सिंह मलिक, मोहनलाल, गौरव, रोहिताश, रणविजय सिंह ने जैथरा मोड से कार्रवाही करते हुये शिवम, धर्मेन्द्र, शिवशंकर पुत्र राजेश, राजेश पुत्र राम किशन निवासी मोहल्ला कुंवरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पांचवीं आरोपी उमा देवी पत्नी राजेश निवासी कुंवरपुर फरार चल रही है।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट