पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतरराज्यीय गौ तस्कर को किया गिरफ्तार

इससे पहले पांच सितम्बर को पुलिस को चकमा देकर भाग गया था शातिर

हनीफ पांच सितम्बर को पुलिस को दे गया था चकमा

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। कुख्यात अंतरराज्यीय तस्कर हनीफ को मथुरा पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। हनीफ के खिलाफ गौ तस्करी, पशु क्रुरता आदि का अभ्यस्त अपराधी हैं। अभियुक्त पर जनपद मथुरा, जिला भरतपुर (राजस्थान) व जनपद नूंह (हरियाणा) में गौ तस्करी, पशु क्रुरता, बल्वा, लूट, पशु क्रुरता, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र की तस्करी, धौखाधड़ी, कुटरचना आदि के लगभग 10 अभियोग पंजीकृत हैं। हनीफ उर्फ हनी उसी घटना में लगातार वाछिंत चल रहा था। बीती रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि हनीफ गायों की रैकी करने के लिए अपनी क्रेटा कार से बिछोर पलवल, मेवात से कामर होते हुए कोसीकलां की तरफ आएगा। कोसी कामर रोड पर थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा बैरियर लगाके टीम गाडी को करने की कोशिश की गई, परन्तु अभियुक्त हनीफ पुलिस पार्टी पर जानसे मारने की नियत से फायरिंग करके भागने लगा। इससे पहले पांच सितम्बर को रात्रि में जब पुलिस ने गो तस्करों का पीछा किया तो कोसी नंदगांव रोड पर सूरवारी में दो गो तस्कर गाड़ी पलट कर छोड़कर भाग गए थे। जिसमें सात गोवंश मृत अवस्था में तथा 11 जिन्दा अवस्था में मिले थे तथा अभियुक्त जैकम उर्फ जैकब पुत्र दीन मोहम्मद निवासी उटावड़ थाना उटावड़ जनपद पलवल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसके संबंध में थाना कोसीकलां पर धारा 3, 5, 8 गोवध अधिनियम, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 465, 120 बी पंजीकृत किया गया था। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें