पुलिस ने लूट गिरोह अन्तर्जनपदीय शातिर दो लूटेरों को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
इटावा।
अपराध निंयत्रण की दिशा में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चौबिया पुलिस ने लूट गिरोह के दो अन्तर्जनपदीय शातिर लूटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
वादी रामवीर सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम रावरी जनपद मैनपुरी द्वारा थाना चौबिया जनपद इटावा पर सूचना दी गयी कि जब वह भरथना से शादी में सम्मिलित होकर मोटर साइकिल से अपने परिवार के साथ गाँव जा रहा था तभी रास्ते में थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत भदामई पुल के पास से अपाचे मोटर साइकिल सवार 2 लोगों द्वारा उससे व उसकी पत्नी से जेवर व नकदी लूट ली गयी।वादी जितेन्द्र यादव पुत्र विद्याराम यादव निवासी रामेत थाना वैदपुरा जनपद इटावा द्वारा थाना चौबिया पर सूचना दी गयी जब वह अपनी पत्नी व बच्चे के साथ गाँव रम्पुरा बरौना से शादी समारोह में सम्मिलित होकर वापस अपने घर जा रहा था तभी अज्ञात मोटर साइकिल सवारों द्वारा थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत चौपला के पास से उससे व उसकी पत्नी से जेवर व नकदी छीन लिये गये। थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुयी लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।मुखविर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना चौबिया पुलिस द्वारा मुखविर के बताये स्थान लोहिया पुल से 2 मोटर साइकिल सवार युवकों शरीफ पुत्र शौकीन निवासी कुशहली थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद, सूरज पुत्र श्योराज उम्र करीब 24 वर्ष निवासी नगला भाऊ थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद को आवश्यक बल प्रयोग करते हुये पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से लूटे गये जेवरात व नकदी व अवैध तमन्चा बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो बताया गया कि हम लोग अपना जिला छोड़कर आस-पास के जिलों में सड़क चलते मोटर साइकिल सवार लोगों को निशाना बनाते हैं तथा महिलाओं व पुरूषों को डरा धमकाकर तमन्चे के बल पर जेवरात छीन लेते हैं। इस सफलता में गोविन्द हरि वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना चौबिया, उ.नि. लोकेश कुमार , का. अनुज कुमार, का. प्रमोद यादव, म.का. लक्ष्मी का सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें