अमांपुर में पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च कर दिया लोगों को सुरक्षा का संदेश

भास्कर समाचार सेवा
कासगंज/अमांपुर। कस्बा में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के दिशा निर्देश पर कस्बा में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसिया मौर्य ने अपनी टीम के साथ पैदल फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों व बाइक सवारों की तलाशी भी ली। पैदल मार्च अमांपुर कोतवाली से प्रारंभ होकर सहावर रोड, ददवारा, बारहद्रारी, सराफा बाजार, गुड़मण्डी, एटा रोड, तिराहा आदि बाजारों में होते हुए कोतवाली परिसर पर जाकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम अवनीश कुमार, कस्बा ईचार्ज गोपाल सिंह, उपनिरीक्षक औसान सिंह, एसआई ओमपाल सिंह यादव, एसआई सुरेंद्र सिंह, शंशाक दुबे, रोहित कुमार, अरूण कुमार, वसीम अंसारी, उदयवीर सिंह, गौरव राणा, विवेक कुमार, रिंकी चौहान, सुनीता कुमारी, संगीता, पूनम, प्रीती, कुसमा, सोनम, नेहा सहित आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें