
कौशलेंद्र पाण्डेय
नवाबगंज/बहराइच। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश में चल रहे लाकडाउन के दौरान विभिन्न समाजसेवियों व ग्राम प्रधानों द्वारा बढ़-चढ़कर राहत कार्यों में हिस्सा लिया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद बहराइच के विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्रामपंचायत लक्ष्मनपुर सलारपुर के ग्राम प्रधान कृष्ण बहादुर आर्य द्वारा गाँव के जरूरतमंदो को लंच पैकेट व पानी के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान द्वारा डोर टू डोर जाकर जरूरतमंदों को राशन सामग्री भी वितरित की जा रही है। ग्रामीणो की समस्याओं को भी प्रधान द्वारा जाना जा रहा है। ग्राम पंचायत के ग्रामीणो के अनुसार ग्राम प्रधान जरूरतमंदों को हरसंभव राहत सामग्री मुहैया कराने के साथ-साथ मदद की आश्वासन भी दे रहे हैं।
इसी क्रम मे ग्राम प्रधान द्वारा गाँव के जरूरतमंदों को कोरोना से बचाव हेतु डोर टू डोर जाकर निःशुल्क मास्क व सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया तथा सभी को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गयी। लाकडाउन का अक्षरशः पालन व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील भी प्रधान द्वारा लोगों से की जा रही है। ग्राम प्रधान की यह लोकप्रिय कार्यशैली ग्रामीणो मे चर्चा की विषय बनी हुई है वहीं ग्रामीणो के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्य से भी वह ग्राम पंचायत मे काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।