प्रतापगढ़: छात्रों से भरा टैंपो कार से टकरा कर पलटा, दर्जन भर छात्र हुए घायल

लालगंज, प्रतापगढ़। शनिवार को दोपहर बाद छात्रों से भरा टैंपो बाइक सवार को बचाने में सड़क के किनारे खड़ी कार से टकरा कर पलट गया। उस पर सवार एक दर्जन छात्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को सीएचसी पहुंचाया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के राजमार्ग पर टेढुई स्थिति सरस्वती विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से दोपहर बाद पढ़ाई करके छात्र-छात्राएं एक टैंपो पर बैठकर लालगंज चैराहे की ओर आ रहे थे।

संगम चैराहे पर हुई घटना, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया सीएचसी

टैंपो जैसे ही संगम चराहे पर पहुंचा की सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में सड़क के किनारे खड़ी कार से टकरा कर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह देखते हुए चैराहे पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगांे की भारी भीड़ जमा हो गई। उस पर सवार छात्रों में रूबी (22) देऊ, सरिता सरोज (22) शिवगढ़, विद्या (22), अलीम (22) रेहुआ, अभिषेक केसरवानी (22) रानीगंज, पूजा सरोज (22), लक्ष्य सिंह (24) रानीगंज कैथौला, अंजली गौतम (24) आजाद नगर, रोशनी सरोज (22), सुषमा (22), कोमल पटेल (23) रानीगंज समेत लगभग एक दर्जन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगांे की मदद से एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सीएचसी भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरु कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी छात्र व छात्राएं खतरे से बाहर हैं।

हादसे पर हादसे फिर भी लापरवाह बना प्रशासन

लालगंज, प्रतापगढ़। हादसे पर हादसे आए दिन हो रहे है फिर भी प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।अभी दो अगस्त को छात्रों से भरा टैंपो हंडौर चैराहे पर पलट गया था। जिसमे लगभग एक दर्जन छात्र समेत सवारियां घायल हो गई थी।कुछ माह पहले वर्मा नगर व रानीगंज कैथौला स्थिति एक कॉन्वेंट स्कूल की मैजिक पलट गई थी जिसमे सवार कई बच्चे चुटाहिल हो गए थे। आए दिन हो रहे हादसे के बाद भी प्रशासन लापरवाही बरत रहा है।

तीन की पासिंग पर ग्यारह सवार

लालगंज, प्रतापगढ़। प्रशासन को गैरजिम्मेदार कहा जाए या फिर वाहन चालकों को? एआरटीओ से तीन और पांच सवारी की पासिंग वाले टैंपो पर ग्यारह सवारियों की यात्रा करवाना भी कही न कही घटना का कारण बन जाता है। वही प्रशासन न तो क्षमता से अधिक सवारियों के बैठने पर और न ही उसके फिटनेस व बीमा पर नजर देता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें