अमेठी में छाया मातम : उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मां कर रही थी प्रार्थना, इकलौते बेटे की हुई हादसे में मौत

अमेठी । मां ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत का समापन करते हुए परिवार की कुशलक्षेम की प्रार्थना की, लेकिन इसके कुछ ही देर में इकलौते बेटे की मौत की खबर ने उसे जीते जी मार डाला। छह वर्षीय बेटा पिता के साथ स्कूल गया था, जहां वह रास्ते में काल के गाल में समा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

अमेठी कोतवाली के भरतीपुर गांव निवासी विमलेश कुमार पाण्डेय इलाके के विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ाते हैं। उनका छह वर्षीय इकलौता बेटा कृष्णा पाण्डेय भी उसी स्कूल में पढ़ता था। बुधवार को रोज की तरह वह पिता के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर बाबूगंज स्थित स्कूल जा ही रहा था। रास्ते में एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

टक्कर से कृष्णा मोटरसाइकिल से गिरकर ट्रक के चक्कों के नीचे आ गया, उसका सिर वहीं कई टुकड़ों में बंट गया। वहीं हादसे में पिता को भी चोटें आई। आसपास के लोग जब तक पास पहुंचते तब तक चालक ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया। उधर गम्भीर चोट आनें के कारण कृष्णा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी अमेठी पहुंचाया। जहां ख़बर पाकर मां और परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए। बेटे के शव को खून में लथपथ देख मां की चीख निकल पड़ी और परिवार वालों में कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें