बुराड़ी मौत मामला: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आयी मौत की ये वजह…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घर की दीवार पर 11 पाइप बाहर निकले हुए हैं. इन पाइपों में से 7 नीचे की तरफ मुड़े हुए हैं जबकि 4 के मुंह सीधे हैं. इससे भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि परिवार ने अंधविश्वास/आस्था के फेर में पड़कर यह कदम उठाया है

मनोचिकित्सक एस टंडन के अनुसार, यह प्रतीत होता है कि परिवार मोक्ष प्राप्ति के लिए जादू-टोने के प्रैक्टिस में शामिल था. परिवार का सबसे प्रमुख सदस्य इससे प्रभावित था जिसे बाकी लोग फॉलो करते थे

SDM ने क्राइम ब्रांच को एक रिपोर्ट सौंपीं हैं, जिसमें कहा गया है कि पूरा परिवार किताबों के द्वारा तंत्र-मंत्र करता था

पुलिस ने बताया कि परिवार की एक बेटी की जल्द ही शादी होने वाली थी. 17 जून को ही उसकी सगाई हुई थी. वो इस मामले में शादी करने वाले उस शख्स से पूछताछ करेगी. पुलिस इस मामले में सुराग ढूंढने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और इंटरनेट पर सर्च हिस्ट्री को भी खंगाल रही है

क्राइम ब्रांच ने बताया है कि घर की तलाशी के दौरान मिली डायरी में हैंड रिटेन नोट (मोक्ष मिलेगा) की जांच करवाई जा रही है. पुलिस अंधविश्वास की ओर इशारा करते इस नोट को लिखने वाले के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है

परिवार के करीबी नवनीत बत्रा ने कहा कि सभी लोगों के आंखों को डोनेट (दान) किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बारे में अप्रूवल लेटर रविवार को दिया गया है 

दिल्ली पुलिस इसकी संभावना को देखते हुए तांत्रिकों और पंडितों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. पुलिस अंधविश्वास और हत्या दोनों एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार के घर की दीवार पर 11 पाइप बाहर निकले हुए हैं. जो बात चौंकाती है वो यह कि इन पाइपों में से 7 नीचे की तरफ मुड़े हुए हैं जबकि 4 के मुंह सीधे हैं. बता दें कि बरामद 11 शवों में से 7 महिलाओं के हैं जबकि 4 शव पुरुषों के हैं. पाइप भी इतनी ही संख्या में हैं इससे भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि परिवार ने अंधविश्वास/आस्था के फेर में पड़कर यह कदम उठाया है सोमवार को आए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 6 लोगों की मौत फांसी पर झूलने की वजह से होने की बात सामने आई है. शेष 5 लोगों का आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें