निक के साथ सगाई को लेकर प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी, बोली-पब्लिक के लिए नहीं मेरी लाइफ

इन दिनों निक जोनस और प्रियंका के सगाई को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सगाई की बात सुन कर फैंस भी सोशल मीडिया पर काफी कमेंट किये। इसके बाद सलमान खान की फिल्म भारत को छोड़ देना। इन सब की वजह से फैंस साथ साथ पूरा बॉलीबुड भी हैरान था. आपको  बता दें सलमान और डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने भी खुद साफ कर दिया कि प्रियंका ने शादी और हॉलिवुड प्रॉजेक्ट के चलते उनकी फिल्म छोड़ी, लेकिन प्रियंका कहती हैं कि जब बात उनकी फैमिली, फैसलों या फिर रिलेशनशिप को लेकर आती है तो वह किसी के भी प्रति जवाबदेह नहीं हैं।

Related image

सोमवार को एक इवेंट के दौरान प्रियंका ने कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ पब्लिक के लिए नहीं है और न ही वह चाहती हैं कि पब्लिक उनके बारे में हर बात जाने। वह किसी के लिए भी जवाबदेह नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी पूरी लाइफ, खासकर मेरी पर्सनल लाइफ पब्लिक के लिए नहीं है। मेरी 90 पर्सेंट लाइफ भले ही पब्लिक के लिए हो, लेकिन 10 पर्सेंट लाइफ मेरे खुद के लिए है। मैं एक लड़की हूं और मेरा हक बनता है कि मैं इसे अपने तक ही सीमित रखूं।’

Related image

मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि, ‘मैं एक लड़की हूं। इन बातों को मुझ तक ही रहने का अधिकार है। मेरी फैमिली, दोस्ती और रिलेशन ऐसी चीजें हैं, जिसकी सफाई देने की जरूरत मैं नहीं समझती। मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रही हूं, जो मुझे इस पर सफाई देनी पड़े।

Image result for priyanka chopra

बता दें कि प्रियंका संयुक्त रूप से फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन और यस बैंक की ओर से आयोजित ‘चैलेंजिंग द स्टेट्स क्यू एंड फॉर्जिंग न्यू पाथ्स’ के एक सेशन में बोल रही थीं। पिछले कुछ दिनों से प्रियंका ने ट्रेंड लिस्ट में बनी हुई हैं, लेकिन किसी एक कारण से नहीं। खबरों के मुताबिक निक से सगाई करने के बाद बॉलीवुड की देसी गर्ल ने सलमान खान की भारत को अलविदा कह दिया। यही नहीं, बॉलीवुड प्रोजेक्ट से हाथ पीछे खिंचने के बाद उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म काउबॉय निंजा विकिंग साइन कर दी। वहीं, बीते दिन खबर थी कि प्रियंका ने भंसाली की फिल्म गंगूबाई करने से भी मना कर दिया है।’

 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 38 = 44
Powered by MathCaptcha