पंजाब पुलिस के एसीपी कोरोना पॉजिटिव, कई पुलिस अधिकारी क्वारंटाइन

चंडीगढ़ । पंजाब के लुधियाना में तैनात एसीपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही पंजाब में कोरोना रोगियों की संख्या 172 हो गई है। पुलिस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। लुधियाना में तैनात एसीपी नॉर्थ अनिल कोहली पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने संदेह के आधार पर करीब एक सप्ताह पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाया था जो निगेटिव आया। कोहली की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर दोबारा जांच करवाई गई। सोमवार को कोहली कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ .राजेश बग्गा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संदेह के आधार पर दूसरी बार सैंपल लेकर पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल भेजा गया था जहां से आज रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। उन्होंने बताया कि कोहली को वेंटिलेटर पर रखा गया है। वह बात करने की स्थिति में नहीं हैं। बहरहाल केस हिस्ट्री पता चलने पर उनके साथ काम करने वाले लुधियाना के बस्ती जोधेवाल थाना प्रभारी अर्षप्रीत ग्रेवाल, स्लेम टाबरी थाना प्रभारी कमलजीत सिंह, दरेसी थाना प्रभारी विजय कुमार समेत करीब आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी यह पता किया जा रहा है कि एसीपी के संपर्क में कितने पुलिस अधिकारी व कर्मचारी थे। उन सभी की जांच की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन