पुरोला : छात्रों को बताए मधुमक्खी पालन व मशरूम उत्पादन के गुर

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पुरोला। बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को कृषि एवं उधमिता के क्षेत्र में प्लांटिका संस्थान एवं महा विद्यालय के तत्वावधान में दो दिवसीय मधु मक्खी पालन एवं मशरूम उत्पादन कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में संयुक्त आयोजन के तहत कृषि उद्यमिता पर छात्रों को प्रशिक्षण के उपरांत गांवों व घरों में अन्य लोगों को भी मधुमक्खी पालन एवं मशरूम उत्पादन को रोजगार के रूप में अपनानें पर जोर दिया।

प्लांटिका संस्थान ने किया दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी व प्लांटिका संस्थान निदेशक डॉ. अनूप बडोनी व डॉ. नवीन नौटियाल ने किया। उन्होंने भविष्य में भी कृषि एवं उद्यमिता के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को जानकारी देने को कार्यशाला व अन्य कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित करने को लेकर समझौता पत्र जारी किया। कार्यशाला संयोजक डॉ. विनय नौटियाल ने कार्यशाला की प्रस्तावना तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए इसकी उपयोगिता को समझाया।

प्लांटिका संस्थान के निदेशक डॉ. अनूप बडोनी व वैज्ञानिक आदर्श डंगवाल, आशीष सिंह नेगी ने कृषि क्षेत्र में उद्यमिता की आवश्यकता पर बल दिया एवं प्लांटिका संस्थान तथा महाविद्यालय ने समझौते पर हस्ताक्षर कर समेत मधुमक्खी पालन एवं मशरूम उत्पादन को स्वरोजगार के रूप में अपनानें की छात्रों से अपील की। कार्यशाला में 124 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्राध्यापक राजेंद्र लाल आर्य, कृष्णदेव रतूड़ी, डॉ. गणेश प्रसाद,डॉ. यमुना प्रसाद रतूड़ी, फातिमा खान, डॉ. प्रियंका आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें