रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिया लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र उनके दौरे से रेल मंत्रालय से संबंधित जन समस्याओं के निराकरण की जगी आस


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने नजीबाबाद का दौरा कर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया।
हमारे जिला प्रभारी संजय जैन के अनुसार केंद्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए अभी से जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की मनसा आएगी इस बार चुनाव में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए । हमारी चुनाव रणनीति के प्रचार प्रसार के साथ-साथ जन सभाओं के आयोजन में जो भी कमियां त्रुटियां रह जाती हो उनको दूर करने के लिए अभी से रणनीति बना लेनी चाहिए। उन्होंने मंडल स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के परिपेक्ष में आयोजित मंथन बैठक में जनपद की तीनों लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने के लिए मंत्र दिया गया । उपस्थित सभी पदाधिकारियों को सुझाव दिए गए, उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
मंथन बैठक मे मंचासीन मुख्य अतिथि केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय महामंत्री जिला प्रभारी हरिओम शर्मा, जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री राजा भारतेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि, पूर्व सांसद डॉ यशवंत सिंह, धामपुर विधायक अशोक राणा, नहटौर विधायक ओम कुमार के साथ-साथ मुख्य रूप से जिला महामंत्री विनय राणा , जिला महामंत्री भूपेंद्र चौहान बॉबी, जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल, राजीव अग्रवाल , संदीप तायल, विक्रांत चौधरी, मुकुल रंजन दीक्षित, तरुण राजपूत, राजन टंडन गोल्डी, सुधीर भुईयार, बलराज त्यागी, मोनिका यादव जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा आदि ने अपने विचार रखे। इसके साथ ही कार्यक्रम मे चंद्रपाल खड़क बंशी, शोभित मित्तल, रणवीर सिंह निराला, गायत्री निराला, ओंकार सिंह आजाद, यूनुस कुरैशी, कान्हा कर्णवाल, रुस्तम यादव, अभिषेक यादव, संजय सैनी, अंकित राजपूत, संदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व लखनऊ से रेल द्वारा नजीबाबाद मौज में पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर राजा भारतेंद्र सिंह, कान्हा कर्णवाल, राजन टंडन गोल्डी, मोनिका यादव, तरुण राजपूत, सुधीर भुइयार, राजीव अग्रवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री का फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया।
रेल मंत्री को नजीबाबाद की दो प्रमुख समस्याओं नजीबाबाद में माल गोदाम पर फुट ओवर ब्रिज बनवाने, किरतपुर में सिद्धबली गढ़वाल एक्सप्रेस का स्टॉपेज करवाने की मांग रखी गई जिस पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार फुट ओवर ब्रिज की मांग को तत्काल पूरा करने की बात उन्होंने की। रेल मंत्री के जनपद के सघन दौरे से इसके साथ ही जनपद की अनेक रेल मंत्रालय से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए भी जनपद वासियों में आस जगी है।
केंद्रीय रेल मंत्री की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर व पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद राधेश्याम, क्राइम इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह सहित अनेक पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें