बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा और मि. पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान, बॉलीवुड के दो ऐसे नाम हैं जिन्होंने फिल्म इंड्रस्टी में कामयाबी का आसमान छुआ है. लेकिन कभी एक साथ काम नहीं किया. जी हां, बी-टाउन के दोनों स्टार्स एक-दूसरे से मिलते हैं, बात करते हैं और एक-दूसरे की काफी इज्जत भी करते हैं, लेकिन एक ही फिल्म में काम नहीं करते. आज हम इसे समझने की कोशिश करते हैं आखिर ऐसा क्यों है.
ऐसा कहा जाता है कि आमिर खान तब से रेखा के साथ कभी काम नहीं करने का फैसला कर चुके थे जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं की थी. दरअसल 1986 में आई फिल्म ‘लॉकेट’ में रेखा ने काम किया था जो आमिर खान के पिता ताहिर हूसैन के निर्देशन में बनी थी. पिता की फिल्म के सेट पर आमिर भी जाया करते थे, इसलिए आमिर ने शुरूआत से ही रेखा को बड़े करीब से देखा है.
रेखा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कई शूट कैंसिल किए और वक्त की पाबंदी को नजरअंदाज कर दिया. फिल्म की रीशूटिंग भी बहुत बार हुई. मुश्किल से फिल्म पूरी हो पाई. आमिर ने यह सब नजदीक से देखा.
रेखा का यही सब अंदाज आमिर खान की आंखों को अखर गया और उन्होंने तभी से मन बना लिया की कभी रेखा के साथ काम नहीं करना.