धांधलेबाजी: नवनिर्माण की जगह पुराने पुल को रिपेयर कर किया जा रहा खडा

  • सहार रजवाहा पर अजीजपुर में होना है नया पुल निर्माण
  • कर्मचारी बोले, जो अधिकारी बोलेंगे वहीं होगा

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। धांधलेबाजी और कलाकारी किसी कहते हैं इसका नमूना सहार रजवाहा पर हो रहे पुल निर्माण को देखा जा सकता है। यह नए का निर्माण होना है। कुछ दिनों तक अधिकारी भी कडक थे। हर मानक और नियम का पालन कराया जा रहा था। मसलन काम सही दिशा में चल रहा था। अब ठेकेदार ने पुराने की पुल की दीवारों पर ही नया पुल खडा करने की तैयारी कर दी है।
शेषशायी से निकलकर एक बडे रकवे को सीचने वाले सहारा रजवाहा पर गांव अजीजपुर रेलवे फाटक के समीप बना रेलवे पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके निर्माण के लिए ग्रामीण विजय शर्मा ने मांग की थी। जांच पडताल के बाद यहां 15.25 लाख रूपए में नए पुल के निर्माण की मंजूरी हो गई। काम शुरू हुआ तो इंजिनियरों व अधिकारियों ने मानकों की फाइलें निकल ली और ठेकेदार को मानकों को पाठ पढा दिया। मसलन काम को नियमावली के तहत करने के निर्देश दिए। दिन बीते तो अधिकारियों ने ठेकेदार पर संभवतः रहमत कर दी। यही कारण है कि ठेकेदार ने पुल निर्माण में सभी मानकों को दरकिनार कर पुराने पुल की दीवारों पर ही नया पुल खडा करने की तैयारी कर दी है। पुरानी दीवारों को एक फुट तोडकर उन पर ही दीवार खडी की जा रही है। कर्मचारी अधिकारियों का हवाला देकर बताए अनुसार ही काम करने की बात कह रहे हैं। जबकि विभागीय अधिकारी आंखें मूंद बैठे हैं। कार्यदायी संस्था से जुडे अतुल कुमार ने बिना फर्म का नाम बताए कहा कि यह पुल निर्माण का नहीं बल्कि मरम्मत का कार्य है। वहीं किया जा रहा है। इसमें कुछ गलत नहीं है। सब नियमों के अनुसार हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें