रुड़की : हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं महिलाएं- खाती

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मौजूद महिलाएं

एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (कोर) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीनाकृति की संस्थापक मीनाक्षी खाती रही एवं विशिष्ट अतिथि सुनीता जैन उपाध्यक्षा कोर, गार्गी कर, चारू जैन कार्यकारी निदेशक कोर, रश्मि चौहान प्रिंसिपल एंजेल्स एकेडमी बहादराबाद, लीना शर्मा प्रिंसिपल स्कॉलर्स अकेडमी, सारिका जैन प्रिंसिपल गुरु ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल मंजू कुमारी वाइस प्रिंसिपल आशु पब्लिक स्कूल रुड़की एवं सब इंस्पेक्टर हेमदत्त ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मीनाकृति की संस्थापक मीनाक्षी खाती ने कहा कि आज की महिलाएं केवल घर तक ही सीमित नहीं है, वे अपना विकास कर सकती हैं और हर क्षेत्र में आगे भी आ रही हैं। रश्मि चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं से आह्वान किया कि वे हर क्षेत्र में आगे आए और देश को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। सब इंस्पेक्टर हेमदत्त थाना बहादराबाद ने छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। यह कार्यक्रम डॉक्टर मृदुला सिंह एसोसिएट प्रोफेसर के सफल निर्देशन में आयोजित किया गया। संचालन डॉ रेनू ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रोहित कनौजिया, मयंक देव, रोहित चौहान डॉ हर्षिता, वैशाली चौधरी, रिमी छाबड़ा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें