
रूस के चीन से भी अच्छे ही सम्बन्ध है पर रूस भारत-चीन विवाद के बीच एक बार फिर भारत के काम आया है, रूस ने हमेशा से ही युद्ध की स्तिथि में भारत की सहायता की है और एक बार फिर रूस भारत के काम आया है भारत को अभी हथियारों की जरुरत है, भारत का चीन के साथ साथ पाकिस्तान से भी तनाव चल रहा है, साथ ही साथ नेपाल भी नया नया भारत का दुश्मन बना है सरकार ऐसी स्तिथि में सेना को ज्यादा से ज्यादा मजबूत कर देना चाहती है, भारत में हथियार बनाने वाली सारी कम्पनियाँ दिन रात काम कर रही है और रूस भी ऐसे समय फिर भारत के काम आया है.
भारत की एक मांग पर रूस ने भारत को 33 नए लड़ाकू फाइटर जेट्स दिए है, रूस ने भारत की एक मांग पर 12 नए सुखोई-30 और 21 नए मिग-29 विमान देने पर साइन कर दिए है, ये 33 लड़ाकू जेट्स 1 हफ्ते में भारत को मिल जायेंगे .
इसके साथ साथ जानकारी ये भी है की रूस ने S-400 मिसाइल पर भी काम तेज कर दिया है और ये भी मुमकिन है की समय से पहले ही भारत को S-400 मिसाइल भी मिल जाये, रूस ने जिस तरह से 33 नए लड़ाकू फाइटर्स पर साइन किया है. उस से साफ़ है की जरुरत पड़ने पर भारत को रूस से जितने चाहिए उतने हथियार जल्द से जल्द मिल जायेंग, रूस पहले की तरह भारत के साथ खड़ा है और भारत के काम आ रहा है.