सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधायक ने किया वृक्षारोपण

अच्छा जीवन यापन करना है पेड़ लगाएं : सदर विधायक

भास्कर समाचार सेवा

बदायूं। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड सालारपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता व अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छा जीवन यापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए । उन्होंने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन के अलावा पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी खत्म करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे भरे पेड़ होंगे उतनी ऑक्सीजन का उत्पादन ज्यादा होगा, और हरियाली पृथ्वी से विषैली गैसों को खत्म करेगी। उनहोंने खा कि प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा लगाने से ही काम नहीं बनता पौधा लगाने के बाद उसकी देखभाल भी अति आवश्यक है।
इस अवसर पर अनेक पाल सिंह, सोबरन सिंह राजपूत, विश्वजीत गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, अंकित मौर्य, नवरंग पाल, अनुज सक्सेना, धीरेंद्र सिंह व नत्थू लाल वर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें