तहसील दिवस में 6 प्रार्थना पत्र आए पर निस्तारण एक का भी नहीं हो सका

भास्कर समाचार सेवा इटावा। तहसील दिवस का कार्यक्रम तहसील प्रांगण स्थित सभागार में उप जिला अधिकारी मलखान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर करीब 6 प्रार्थना पत्र आए जिसमें निस्तारण एक का भी नहीं हो सका।

   उपलब्ध जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील दिवस का कार्यक्रम उप जिला अधिकारी मलखान सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपन्न हुआ इस मौके पर करीब 6 प्रार्थना पत्र आए जिसमें निस्तारण एक का भी नहीं हो सका। रामप्रकाश पुत्र मोहन सिंह निवासी तेजपुरा ने नाली का गंदा पानी के बाबत प्रार्थना पत्र दिया, बृजेंद्र सिंह पुत्र जगपाल सिंह नदगंवां के द्वारा सरकारी सुविधा प्राप्त करने के बाबत प्रार्थना पत्र दिया, शिवानी पत्नी गुरमीत निवासी नौगावा ने आवास प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया, मोकम सिंह पुत्र मूलू सिंह निवासी खिरीटी ने रास्ता खुलवाने हेतु आवेदन दिया, व उत्कर्ष पुत्र राम शंकर निवासी ईकरी ने अपनी समस्याओं से जुड़ा आवेदन पीठासीन अधिकारी को दिया। प्रार्थना पत्रों पर पीठासीन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश  कर दे दिए गए और साफ कहा गया कि प्रार्थना पत्रों की जांच स्थलीय जांच के साथ हो इसमें कोई कोताही न बर्ती जाए इस मौके पर तहसीलदार अविनाश चौधरी के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें