सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर नौकर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान, बताई ये बात

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से पूरा देश सकते में है। हर कोई जानना चाहता है कि इतने प्रतिभाशाली एक्टर ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया ?  मुंबई पुलिस भी सुशांत की आत्महत्या की गहराई से छानबीन कर रही है। वहीं अब सुशांत से जुड़ी धीरे -धीरे कई बातें सामने आ रही हैं। इसी बीच सुशांत के घर काम करने वाले नौकर ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। 

दिवंगत अभिनेता सुशांत के घर काम करने वाले स्टाफ ने पुलिस के सामने दर्ज कराये अपने बयान में बताया कि, ‘उन्होंने आत्महत्या करने से पहले सारा बकाया क्लियर कर दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि, ‘सुशांत आर्थिक कारणों की वजह से उन्हें आगे सैलरी देने में सक्षम नहीं थे’।  वहीं उनके स्टाफ ने सुशांत से कहा था कि, ‘आपने हमारा हमेशा ध्यान रखा है, आप ऐसा मत बोलिये, हम कुछ ना कुछ कर लेंगे। 

वहीं सुशांत के मैनेजर ने यह भी खुलासा किया कि, ‘आत्महत्या से तीन दिन पहले उन्होंने मेरा पूरा बकाया क्लियर कर दिया था’। मुंबई पुलिस अभी भी सुशांत की आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए पूछताछ कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अभिनेता आर्थिक तंगी का भी सामना कर रहे थे। क्योंकि उनके हाथों से कई प्रोजेक्ट्स छीन गए थे।

बता दें कि, पिछले छह महीने से सुशांत डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहे थे। जिसका वें इलाज भी करवा रहे थे। वहीं उनकी आत्महत्या के लिए फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते वंशवाद और गुटबाजी को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन