शाहजहांपुर : बेल तोड़ने के बदले किशोर को मिली मौत

शाहजहांपुर के खुटार गांव के पास ही खेतो में ट्यूबल के किनारे खड़े बेल के पेड़ पर एक किशोर बेल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा । इसी दौरान बेल तोड़ते समय अचानक पेड़ के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया । जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।लोगों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी।उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया । खबर मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयी । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव रौतापुर में रहने वाले सोहनपाल का 17 वर्षीय पुत्र ललित कुमार उर्फ रवि वुधवार की दोपहर करीब बारह बजे गांव में ही बनी सोसाइटी पर गांव के ही मजदूरों के साथ खाद उतारने गया था।

जहां से वह अपनी मजदूरी के पैसे लेकर गांव के बाहर खेतों में ट्यूबल के पास लगे बेल के पेड़ पर बेल तोड़ने के लिए चढ़ा वह बेल तोड़ ही रहा था।कि अचानक पेड़ के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई उसका शव झुलस गया यह देख पेड़ के नीचे खड़े एक बच्चे ने दौड़ कर इसकी सूचना गांव वालों को दी खबर मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग व मृतक किशोर के परिजन मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत 112 डायल पुलिस को दी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उसके साथ ही खुटार थाने की फोर्स मौके पर भी पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ की डाल कटवा कर शव को नीचे उतारा।

जवान बेटे का शव देखकर उसके बूढ़े माता पिता दहाड़े मारकर रोने लगे यह देख वहां मौके पर खड़े लोगो की भी आंखे नम हो गई।लेकिन हादसा होने के बाद किसी भी बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने मौके पर जाने की जहमत नही उठाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।मृतक ललित कुमार दो भाइयों में छोटा था उसका बड़ा भाई विजयराजन हरियाणा में मजदूरी करता है।मृतक ललित कुमार का शव देख पिता सोहन लाल माता कमला देवी व बहनों का रो रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें