श्री—दि इंडियन अवतार का 95वां स्टोर दिल्ली में खुला, 300 स्टोर खोलने का है लक्ष्य

नई दिल्ली : एसएचआर लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांड श्री – दि इंडियन अवतार अपनी विस्तार योजनाओं की घोषणा करते हुए उत्साहित है। नारायणा, नई दिल्ली में नवीनतम स्टोर के साथ अब तक इनके 95 स्टोर खुल चुके हैं और जल्द ही यह 100 स्टोर का मजबूत ब्रांड होगा।

 
इस ब्रांड का बढ़ना महामारी के बावजूद जारी रहा और अकेले 2020 में इनलोगों ने 18 स्टोर शुरू किए। 2021 में अभी तक झुंझुनू, राजस्थान और एलांते मॉल, चंडीगढ़, पंजाब में भी स्टोर खोलकर ब्रांड का विस्तार किया जा चुका है। अब इनकी योजना उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़ और पंजाब के भोगपुर में ब्रांड स्टोर खोलने की है।

 
विस्तार योजना के बारे में बताते हुए एसएचआर लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक श्रीमती शीतल कपूर ने कहा, “हमें खुशी है कि हम जल्दी ही 100-स्टोर वाला ब्रांड होंगे। यह एक बड़े लक्ष्य की दिशा में छोटा सा कदम है —अगले पांच वर्षों में हम देश भर में 500 स्टोर्स चाहते हैं। वैक्सीन उपलब्ध होने और जीवन धीरे-धीरे नए सामान्य की ओर बढ़ने से हमें यकीन है कि फैशनल बाजार में तेजी आएगी और इससे परिधानों की खुदरा बिक्री के क्षेत्र में भारी संभावनाएं नजर आती हैं।”


कंपनी का कारोबार इस समय 68.97 करोड़ रुपए है और यह बढ़ रहा है। मुंबई आधार वाली निजी निवेश फर्म अल्फा कैपिटल के 80 करोड़ रुपए ($11.5 मिलियन) का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है ताकि मौजूदा बाजारों में ब्रांड की पहुंच और गहरी हो जाए और नए भौगोलिक क्षेत्र खुलें; वितरण नेटवर्क का विस्तार हो और इसके लिए नए खुदरा स्टोर खोले जाएं, वरिष्ठ प्रतिभाएं जोड़ी जाएं और ग्राहक आधार बढ़ाया जाए। इस साझेदारी से ब्रांड को आगे अपने इरादे पूर्ण करने में सहायता मिलेगी और अगले 2-3 साल में यह 300 स्टोर से ज्यादा का हो जाएगा।

 
कंपनी के पास 350+ समर्पित पेशेवरों की टीम है जो इसके मुख्यालय (दिल्ली) और शाखा कार्यालय (मुंबई) से काम कर रहे हैं। इसके अलावा, कंपनी की उत्पादन इकाइयां और रीटेल स्टोर देश भर में हैं।
यह ब्रांड, सही अर्थों में भारतीय उत्पादों के लिए मजबूती से खड़ा है– भारत से प्रेरित, भारत से प्राप्त, भारत में निर्मित, भारत की अग्रणी महिलाओं के लिए।

 
एसएचआर लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के बारे
एसएचआर लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड एक एथनिक वीयर निर्माता और वितरक है। यह महिलाओं के लिए दैनिक उपयोग के कपड़े बनाता है और देश विदेश में इनकी बिक्री करता है। महिलाओं के लिए एथनिक वीयर की आकर्षक रेंज के साथ श्री प्रत्येक भारतीय महिला की भारतीयता का सम्मान करता है और अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करता है। यह ब्रांड अपनी संपूर्णता में गुणवत्ता के प्रति जागरूक है और लगातार “परिवार” को सर्वश्रेष्ठ मुहैया कराने का प्रयास करता है और इसमें किसी तरह की कोई कटौती नहीं करता है।

श्री का मूल संस्कृत के शब्द देवी से हुआ है जिसका अर्थ होता है दैवीय। भारतीय आध्यात्मिक मूल्यों के तहत हरेक महिला में देवी का महत्व गहरा बैठा हुआ है। कंपनी को अपनी प्रेरणा आधुनिक भारतीय महिला से मिलती है। यह एक ऐसी महिला है जो अपने सामाजिक और पेशेवर जीवन में बहुत ही सम्मानजनक और कार्यकुशल ढंग से एकदम उपयुक्त संतुलन कायम रखती है। प्रत्येक श्री गारमेंट भारतीय महिला की निजता की भावना को समझता है और उसका सम्मान करता है।


Website: https://shreelifestyle.com/
and Instagram: https://www.instagram.com/shreetheindianavatar/?hl=en

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें