सीतापुर : विश्व क्षय रोग दिवस पर 190 रोगियों को लिया गया गोद

सीतापुर। प्रत्येक वर्ष की भाँति आज 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन जिला क्षय रोग केन्द्र, सीतापुर पर किया गया। इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में वाराणसी में विश्व क्षय रोग दिवस के सीधे प्रसारण को जिला क्षय रोग केन्द्र पर दिखाया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का सम्बोधन हुआ। जिसके उपरान्त जिला क्षय रोग केन्द्र पर एक गोष्ठी एवं टी0बी0 मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डा0 सुरेन्द्र साही, जिला क्षय रोग अधिकारी ने टी0बी0 के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि राबर्ट काॅक द्वारा 24 मार्च, 1882 को टी.बी. जीवाणु की खोज की थी, जो टी.बी. के उपचार मे मील का पत्थर साबित हुयी। उनकी इस खोज के लिए उन्हे 1905 मे नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया था। पूर्व मे टी.बी. रोगियों का इलाज बहुत महँगा था एवं बिना सुपरविजन के कारण मरीज दवा लेना बीच में ही छोड़ दिया करते थे।

विश्व क्षय रोग दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इसीलिए सीधी देख-रेख मे डाॅट्स पद्धति की दवा खिलाने की व्यवस्था भारत सरकार ने की थी जिसे संशोधित करते हुए वर्तमान समय में डेली रेजिमिन औषधि प्रदान की जा रही है तथा इलाज के दौरान प्रत्येक मरीज को निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत 500 रूप्या प्रत्येक माह डी0बी0टी0 के माध्यम से दिया जा रहा है। टी0बी0 के लक्षण जैसे दो हफ्ते से अधिक खाँसी, लगातार बुखार रहना, वजन घटना, सीने मे दर्द, बलगम में खून, रात में अत्यधिक पसीना आना आदि लक्षण पाये जाने पर बलगम जाँच करने की सुविधा सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित कुल 42 माइक्रोस्कोपिक केन्द्रों पर पूर्णतया निःशुल्क उपलब्ध है। जनपद में एम0डी0आर0 मरीजों की पहचान हेतु वर्तमान में 03 सी0बी0नाॅट साइट तथा 13 ट्रूनाॅट साइटें क्रियाशील हैं जिनमें सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के मरीजों के जाँच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जनपद में एम0डी0आर0 मरीजों हेतु जिला चिकित्सालय में डी0आर0टी0बी0 सेन्टर स्थापित किया गया है।

जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा टी0बी0 मरीजों तथा उनके अभिभावकों को टी0बी0 का इलाज पूरा करने तथा नियमित जाँच व संतुलित पोषक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में राज्यपाल के प्रेरणा एवं मुख्य सचिव की निर्देशों के अनुसार टी0बी0 मरीजों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जनपद में 190 टी0बी0 मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम का आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में टी0बी0 मरीज को इलाज अवधि में अपने स्रोतों से पोषक आहार दिये जाने तथा उनके नियमित औषधियों की आपूर्ति/जाँच का ध्यान रखने तथा सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की अपूर्ति कराने में सहायता प्रदान करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार दीक्षित, जिला पी0पी0एम0 समन्वयक द्वारा किया गया तथा इस उपलक्ष्य में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें