लेखपालों की टीम व बुलडोज़र पहुचे डिग्री कालेज
महमूदाबाद, सीतापुर।
सपा एमएलसी प्रत्याशी अरुणेश यादव के पर्चा दाखिल करने की सुगबुगाहट के बीच प्रशासन सक्रिय हो उठा है। प्रत्याशी के पिता पूर्व पहला ब्लाक प्रमुख रामलाल यादव के इंटर और डिग्री कालेज पर बाबा का बुल्डोजर चलने की तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार की दोपहर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और दोनों कालेजों की जमीन की पैमाइश शुरू हो गयी है।
मालूम हो कि सीतापुर एमएलसी चुनाव में भाजपा ने पवन सिंह चौहान तथा सपा ने महमूदाबाद के तहसील व कोतवाली खालगांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख पहला रामलाल यादव के पुत्र अरुणेश यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सोमवार को ही दोनों प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जाना था। सपा प्रत्याशी के नामांकन करने की तैयारियों की खबर के बीच प्रशासन सक्रिय हो उठा है। सोमवार की दोपहर नायब तहसीलदार प्रीती सिंह, कानूनगो संतोष कुमार यादव, लेखपाल सुशील गौड़ के साथ राजस्व टीम पहाड़ापुर जा पहुंची है।
सपा प्रत्याशी के पिता रामलाल यादव के हजारीलाल महाविद्यालय व राम औतार बालिका इंटर कालेज की जमीन की नापजोख शुरू हो गई है। राजस्व टीम के साथ बुल्डोजर भी मौके पर पहुंच गया है। वही दोपहर बाद सपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया