सीतापुर : पिकनिक स्पॉट बनेंगे अमृत सरोवर

सांडा-सीतापुर। पानी की बढ़ती जरूरत के साथ भूजल स्तर में लगातार कमी आ रही है।तालाब जो एक समय में पानी के प्रमुख स्रोत माने जाते थे। आज उनका अस्तित्व खतरे में है, जिसे देखते हुए सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत मृतप्राय तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने की शुरुआत की है। मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने सकरन के मदनापुर गांव में रानी लक्ष्मी बाई अमृत सरोवर का भूमि पूजन करते हुए सरोवर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा।

सकरन में सीडीओ ने किया रानी लक्ष्मीबाई अमृत सरोवर का भूमि पूजन

सरोवर के चारों और फल और छायादार वृक्षों को लगाया जाएगा। अमृत सरोवर में पूरे वर्ष भर साफ पानी भरा रहेगा।अमृत सरोवर भूगर्भ जल को बचाने में बड़ा काम करेंगे। सकरन में निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत टेड़वा कला में चरागाह में लगी नेपियर घास और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया इसके बाद कम्हरिया खुन खुन में गौशाला का निरीक्षण किया जहां हरे चारे की उपलब्धता नहीं मिली वहीं प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल निर्माण न होने पर नाराजगी जताई।

इस अवसर पर डीसी मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ सकरन बाबूलाल वर्मा, जेई सुभाष वर्मा, एपीओ रवि सिंह, हनुमान गढ़ी नैमिष के महंत पवन दास, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान सावित्री देवी, पंचायत सचिव पुतान भार्गव, तकनीकी सहायक वीरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

बीसी सखियों से सीडीओ ने की बात

मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने सकरन में अपने निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सभागार में मौजूद बीसी सखियों से बातचीत की तथा उनके बैठने के स्थान के बारे में जानकारी ली।उन्हें पंचायत भवन में बैठने के निर्देश दिए।उन्होंने बीसी सखियों से कहा कि यदि उन्हें कार्यस्थल पर किसी तरह की कठिनाई आती है तो वह बीडीओ सकरन से अपनी समस्या बताएं। इस अवसर पर विमलेश कुमारी, पिंकी रावत, आरती देवी, सावित्री देवी, अंजू वर्मा, राम देवी, गीता देवी, रचना, पुष्पावती, प्रियांशी रावत, प्रेमा देवी, ममता देवी, कंचन मौर्य आदि मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें