सीतापुर : आज से शुरू हुए निकायवार कैंप

सीतापुर। जिला मजिस्ट्रेट अनुज सिंह ने बताया कि जनपद में अवस्थित समस्त 11 निकायों में कर करेत्तर व दाखिल खारिज से सम्बन्धित जन समस्याओं, जन सामान्य को प्रदान की जाने वाली आधारभूत सुविधाएं यथा साफ-सफाई, मार्ग प्रकाश, पेयजल संयोजन/आपूर्ति एवं सड़क गड्ढा मुक्ति इत्यादि के लिये प्रभावी कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है। उक्त के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है ।

जनपद की समस्त 11 निकायों में संलग्न रोस्टर के अनुसार निकायों के सन्मुख अंकित तिथिवार/वार्ड संख्या के अनुसार कैम्प लगाया जाये। उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार नगरीय निकायों में लगाये गये कैम्प में जनसामान्य की आवश्यक एवं आधारभूत सुविधाओं कर करेत्तर दाखिल खारिज साफ-सफाई, मार्ग प्रकाश, पेयजल संयोजन/आपूर्ति एवं सड़क गड्ढा मुक्ति इत्यादि से सम्बन्धित शिकायतों की प्राप्ति एवं निस्तारण की कार्यवाही की जायेगी।

इस हेतु कारगुजारीध्कार्यवाही पंजी भी कैम्प में रखी जाये। निकायों द्वारा तिथिवार वार्डवार लगवाये जाने वाले कैम्प का लाउडस्पीकर एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाये ताकि अधिक से अधिक जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि उपर्युक्त कैम्प का प्रभारी अधिकारी (स्था०नि०)/अपर जिला मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट, निकायवार नामित समस्त पर्यवेक्षण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेटगण, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम एवं सभी निकायों के अधिशासी अधिकारीगण, जनपद सीतापुर द्वारा निरीक्षण/पर्यवेक्षण भी किया जाये। उनके द्वारा भी किसी भी कैम्प का औचक निरीक्षण/पर्यवेक्षण किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें