सीतापुर के डीएम ने की विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलााधिकारी ने निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश समस्त संबंधित अधिकारियों को दिये।

विद्युत बकाएदारों की दी जाए सूची

उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी करते हुये लाभार्थियों का सत्यापन किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये। उन्होंने सिल्ट सफाई की जानकारी करते हुये कहा कि नहर संबंधी जो कार्य शुरू नही हुये हैं उन्हें तत्काल चालू कर पूर्ण करायें। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी से बकायेदारों की जानकारी के साथ-साथ बिजली कनेक्शनों की जानकारी की। उन्होंने कनेक्शन संबंधी लाभार्थियों द्वारा जो आवेदन किया गया है उस पर जो भी आपत्ति लगी है की लिस्ट उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ मिश्रिख के कलवा बरेठी रैन बसेरा हेतु बिजली कनेक्शन का स्टीमेट तत्काल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। ठाकुर नगर में गौशाला में कनेक्शन का पैसा जमा हो गया है किन्तु कनेक्शन का कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है पर असंतोष व्यक्त करते हुये वहां पर बिजली कनेक्शन शीघ्र किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

गडढ़ामुक्त सड़कों के लंबित कार्य हो पूर्ण

सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्यों व गढ्डा मुक्ति कार्यों की जानकारी करते हुये लम्बित कार्यों को तत्काल पूरा कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि गढ्डा मुक्ति संबंधी जो भी लम्बित कार्य है उसको प्राथमिकता पर किया जाये। गढ्डा मुक्ति संबंधी कार्य पूर्ण गुणवत्तापरक ढंग से एवं मानक के अनुरूप ही होना चाहिये, इसमें किसी प्रकार हीलाहवाली एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने सोलर लाईट संबंधी अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी करते हुये संबंधित को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये।

डेंगू मरीजों की बनाए जाए सूची

जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू बहुत ही तेजी से फैल रहा है, जिन बच्चे को बुखार है तो ऐसे बच्चों की एक लिस्ट बना उसका मिलान कर जरूर भेजें। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बन रहे हैं उनके एम0ओ0आई0सी0 हेतु मकान का निर्माण तत्काल कर दिया जाये, जो कार्यदायी संस्था समय से आवास नहीं बना पा रही है ऐसी कार्यदायी संस्था को चेतावनी पत्र जारी कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि टेण्डर के माध्यम से कार्य इसलिये कराया जाता है कि कार्य मानक के अनुरूप समय से पूर्ण हो सके।

सामूहिक विवाह योजना का मिले लाभ

उन्होंने जल निगम नगरीय एवं ग्राम सड़क योजना से संबंधित लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो सड़कें बीच-बीच में बनने से छूट जाती है उन्हें तत्काल पूर्ण किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को सरोजनी वाटिका में लाईट की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की जानकारी करते हुये सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये।

पेंशनार्थियों का कराया जाए सत्यापन

उन्होंने कहा कि पेंशन योजना से लाभान्वित होने से जो भी लाभार्थी छूटे हुये हैं उनको तत्काल इससे लाभान्वित किया जाये। जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण की जियो टैटिंग नहीं करायी गयी है उसको जल्द ही करवा दिया जाये। उन्होंने संबंधित को मेंथा के जितने भी उत्पादक है उनकी लिस्टिंग कर लिस्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कैम्प लगाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाये तथा इस कार्य को सफल बनाने हेतु इसका अधिक से अधिक व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी कराया जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बृजमोहन शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें