
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमित रूप से कार्य स्थल का निरीक्षण कर परियोजनाओं को पूर्ण करायें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनको उपयोग में भी लाया जाये। निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित मानक व समयबद्ध के साथ पूर्ण करायें तथा धनाभाव के कारण अपूर्ण परियाजनाओं के अवशेष धनराशि की मांग कर ली जाये।
समाज कल्याण अधिकारी से मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना की जानकारी ली। निर्माणाधीन गौशालाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि गौआश्रय स्थलों को निराश्रित गौवंशों के संरक्षण हेतु उपयोग में लाया जा सके। साथ ही उन्होंने पशुओं के टीकाकरण की जानकारी करते हुये कहा कि अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जाये।
डीएम ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिए दिशा निर्देश
उन्होंने निर्देश दिये कि संबंधित कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय करते हुये निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराते हुये संबंधित विभाग को हैण्डओवर कर कर दें ताकि विभाग द्वारा भवनों को जनपयोग में लाया जा सके। नहरों के संचालन की समीक्षा करते हुये नहरों का संचालन निर्धारित रोस्टर के अनुसार नहरों की टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्पर्क मार्गों की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि समय से मार्गों का दुरूस्तीरकण करा दिया जाये तथा बनायी जा रही नई सड़कों को भी समय से पूर्ण कर दिया जाये तथा जिन सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है वहां पर सही ढंग से ढाल बना दिया जाये ताकि जलभराव न हो सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी सड़कों से संबंधित कार्य हो रहे हैं उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
सोलर सिंचाई पम्पों की जानकारी लेते हुये कहा कि लोगों को सोलर सिंचाई पम्प के विषय में जानकारी दी जाये। किसान सम्मान निधि की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि समय से सभी किसानों का ई0के0वाई0सी0 करा दी जाये। साथ ही भूलेख अंकन जो किसान शेष रह गये हैं उनका अभियान चलाकर भूलखें अंकन करा दिया जाये। फसल बीमा के अन्तर्गत जिन किसानों को प्रीमीयम काट लिया गया है उसका विशेष ध्यान रखा जाये कि उसका नाम पोर्टल पर अपलोड अवश्य हो जाये।
पात्रों को जारी किए जाएं गोल्डेन कार्ड
जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से गोल्डेन कार्ड की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि पात्रों को अधिक से अधिक गोल्डने कार्ड जारी किया जाये इसके लिये आशाओं को प्रेरित किया जाये तथा एम्बुलेंस की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश कि सीवेज व कूड़ा कचरा सरांयन नदी में न डाला जाये यह सुनिश्चित किया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का सत्यापन अवश्य करा लिया जाये तथा कोई भी पात्र व्यक्ति को इस योजना के तहत वंचित न रखा जाये।
कन्या सुमंगला की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि अस्पतालों में बच्चों का जैसे ही जन्म होता है उनका रजिस्ट्रेशन करा दिया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों की एक-एक करके समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्वत, उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।