सीतापुर: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, अभियुक्त गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक जनपद सीतापुर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध शस्त्र निर्माण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये है।

दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में आज 16 अप्रैल को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिसवां उदयराज सिंह के नेतृत्व में थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए शातिर अपराधी हसीब उर्फ टेबू पुत्र मतीन नि0 मो0 काजीटोला कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को हद्दी वाली बाग बहानाला से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया।

मौके से अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें 15 अदद निर्मित/अर्द्धनिर्मित तमंचा, 01 अदद नाजायज अद्धी 312 बोर, 04 अदद कारतूस, 06 अदद लोहे की नाल एवम् भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर नियमामुसार मु0अ0सं0 189/24 अंतर्गत धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास आदि के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। थाना स्तर में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी