सीतापुर। 02 अक्टूबर 2024 को परिवहन विभाग सीतापुर द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया गया। नवीन चौक स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही जी, विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्टेªेट कृष्णानंद तिवारीएवं अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्रीप्रकाश कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा बाईक जागरूकता रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने कहा कि मुझे जीवन का अनुभव है, सड़क सुरक्षा के नियम अपनी आदत में शामिल कर लें जिससे सड़क दुर्घटना न हों। मुख्यमंत्री द्वारा सड़क हादसो को कम करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्टेªेट कृष्णानंद तिवारी द्वारा छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा, नींद व तेज रफ्तार सड़क हादसो की प्रमुख वजह है। वाहन चलाते समय यातायात नियम का पालन करना आवश्यक है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्रीप्रकाश कुमार एवं एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेयी ने बताया कि भारत विश्व में सड़को के मामले में दूसरे स्थान पर है तथा वाहनों के मामले में विश्व के चौथे स्थान पर है परन्तु सड़क दुर्घटनाओं में भारत प्रथम स्थान पर है क्यों कि भारत के लोगों में यातायात नियमों के पालन की प्रवत्ति नही है यातायात नियमो के पालन हेतु लोगो को जागरूक करना पड़ता है तथा यातायात नियमो का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाती है जबकि यह अनुशासन प्रत्येक व्यक्ति में होना चाहिए कि हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। समारोह में नुक्कड नाटक के कलाकारो द्वारा घायलों को अस्पताल पहुॅचाने हेतु मद्द का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में यात्री/मालकर अधिकारी मजहरूल आबदीन अहमद, टीआई फरीद अहमद, लखनऊ पब्लिक स्कूली की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह सहित परिवहन विभाग के कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।