सीतापुर : कड़ी सुरक्षा के बीच हुई नमाज

तम्बौर सीतापुर तंबौर कस्बे में ईदगाह और कस्बे की मस्जिदों मे ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। देश में अमन और शांति के लिए दुआएं की गई। इस अवसर पर ईदगाह के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद इदरीस कासमी ने ईद की नमाज पढ़ाई और उन्होंने ने बताया कि हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा जमुनी है। यहां मुहब्बत का राज रहा है और हमेशा रहेगा। नफरतों के लिए यहां न कभी जगह थी और न भविष्य में कभी होगी।

इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की बधाई दी और गले लग कर खुशिया मनाई। कोरोना के कारण मुस्लिमानों ने दो साल के बाद ईद की नमाज सामूहिक रूप से एकत्रित होकर अदा की, इस अवसर पर तंबौर प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि कस्बा व क्षेत्र में किसी तरह की विवाद की स्थित न होने देंगे उन्होंने ने बताया कि फोर्स बल के तैनात रहे हालात पर पैनी नजर रखे हुए है लोगो ने बड़े हर्ष व उल्लाश ईद का पर्व शांति पूर्ण ढंग से पर्व मनाया गया ।।

खबरें और भी हैं...