सीतापुर : प्रशासन को अब आई चक्र तीर्थ की सुध, साफ-सफाई व रंग-रोंगन कार्य हुए शुरू

नैमिषारण्य-सीतापर। प्रसिद्ध धार्मिक नगरी नैमिषारण्य अंतर्गत पावन चक्र तीर्थ परिसर पर अरसे से बेपटरी चल रही सफाई व्यवस्था के साथ ही तीर्थ में गंदे जल और काई के चलते श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा पर आखिरकार अब प्रशासन ” वर्किंग मोड ” में दिख रहा है , गत दिनों नैमिष तीर्थ की बदहाल साफ-सफाई व्यवस्था और मुख्य मार्ग पर बह रहे गंदे पानी के बीच श्रद्धालुओं के गुजरने का वीडियो वायरल होने के बाद शासन की फटकार के बाद नवागत डीएम अनुज सिंह के कड़े निर्देश पर मिश्रिख़ एसडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव की अगुवाई में बीते 2 दिनों से चक्रतीर्थ व तीर्थ परिसर की सफाई अभियान का चलाया जा रहा है।

इस कड़ी में तीर्थ का जल निकालकर जहां सीढ़ियों की साफ सफाई की गई वही कुंड के बीच की दीवार की रंग रोगन का भी काम किया जा रहा है , इसी कड़ी में तीर्थ परिसर स्थित गऊ घाट तीर्थ का भी जल निकालकर उसमें साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है , इस कार्य में मिश्रिख / गोंदलामऊ बीडीओ अजय प्रताप सिंह की मौजूदगी में लगभग 600 मजदूरों द्वारा तीर्थ परिसर पर साफ-सफाई व रंग रोगन का वृहद कार्य किया जा रहा है , ज्ञात हो कि अभी हाल में ही जब भी डीएम अनुज सिंह पहली बार नैमिषारण्य तीर्थ आए थे उस समय तीर्थ पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने अपने मातहतों को निर्देश दिए थे , उस दौरान ‘ दैनिक भास्कर ” ने चक्रतीर्थ की सीढ़ियों पर लगी काई और चक्रतीर्थ परिसर पर खराब पड़े वाटर कूलर की समस्या को मुख्य रूप से रेखांकित किया था।

ऐसे में बीते 2 दिनों से तीर्थ पर चल रहे सफाई कार्य को देखकर यहां आ रहे श्रद्धालुओं के मुंह से भी अनायास ही निकल रहा हैं कि चलो देर से ही सही पर तीर्थ पर साफ-सफाई , सौंदर्यीकरण , शुद्ध जल की दिशा में कुछ तो कार्य हो रहा है।

” तीर्थ में जल नहीं तो बाल्टी से मिले जल से आचमन करते दिखे श्रद्धालु “

तीर्थ में चल रहे साफ सफाई कार्य के दौरान चक्रतीर्थ के बाहरी भाग में जल बिल्कुल भी नहीं था इस दौरान तीर्थ परिसर पर पहुंचे भक्तों ने तीर्थ में पुताई का कार्य कर रहे मजदूरों से बीच के कुंड से बाल्टी से तीर्थ का जल निकालने की गुहार लगाई जिस पर मजदूरों ने बाल्टी से जल निकालकर श्रद्धालुओं को आचमन के लिए दिया जिसके बाद श्रद्धालु तीर्थ के जल का आचमन कर काफी खुश दिखाई दिये।

” क्या कहते हैं एसडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव “

तीर्थ पर सारे कुंडों की साफ सफाई व रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है , तीर्थ के पास स्थित शौचालय को सही कराने का कार्य चल रहा है , आज तीर्थ की साफ सफाई हो जानी चाहिए , उसके बाद फिल्ट्रेशन प्लांट से कुंड में स्वच्छ जल सुनिश्चित किया जाएगा , इसी प्रकार तीर्थ पर अभी कुछ दिन तक तीर्थ के सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कार्य चलते रहेंगे।

” नगर पालिका ईओ को दिए वाटर कूलर से कराने के निर्देश “

दैनिक भास्कर द्वारा तीर्थ परिसर पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की समस्या के सवाल पर एसडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि तीर्थ पर वाटर कूलर सही कराने के लिए नगर पालिका ईओ को निर्देशित किया गया है जल्द ही वॉटर कूलर सही करा कर पेयजल व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें