
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी से लगाये गये हैण्डपम्पों की स्थिति की जानकारी करते हुये कहा कि जहां पर हैण्डपम्प स्थापित किये गये हैं वहां पर बनाये गये चबूतरों की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये ताकि कूड़ा व गंदगी आदि वहां पर एकत्र न होने पाये। उन्होंने स्कूल के पास की नालियों की स्थिति की जानकारी करते हुये कहा कि नालियों के आस-पास विशेष तौर पर साफ-सफाई रखी जाये एवं जहां पर बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जाती है वहां पर स्थापित नांलियों की साफ-सफाई पर भी विशेष फोकस किया जाये। उन्होंने कहा कि मंदिरों में जो फूल आदि चढ़ाये जाते हैं तो वहां भी इसके कम्पाजिट के लिये उचित व्यवस्था की जाये। गांव में जो कूड़े का ढेर लगाया जाता है, के निस्तारण हेतु भी उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुये कहा कि इसके लिये हम सबको एक रूपरेखा बनानी होगी ताकि हमारा गांव ओ0डी0एफ0 प्लस की श्रेणी में आ सके।
उन्होंने कहा कि शहर के किनारे गांव में जो भी सी0सी0 सड़कें बनायी गयी है उसमें नालियों की उचित व्यवस्था की जाये ताकि नलियों में गिरने वाला पानी की निकासी आसानी हो सके व जलभराव को रोका जा सके। सड़कें ऐसी बनायी जायें जिस पर गिरने वाला पानी इकट्ठा न हो व पानी सड़क से उतरकर कहीं पास में आसानी गिर सके। गांव में बनाये गये सामुदायिक शौचालय उसी दशा में क्रियाशील किये जायें जब उसमें पानी, बिजली, टंकी आदि की आधार मूलभूत समस्त सुविधाएं उपलब्ध हों तथा जो भी कार्य कराये जाये उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी जान्हवी मोहन सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।