एसपी ने फीता काटकर किया अस्थाई सीओ कार्यालय का उद्घाटन

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। शाहबाद के अग्निशमन केंद्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी के अस्थाई कार्यालय का एसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
बुधवार को शाहाबाद अग्निशमन केंद्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय का अस्थाई तौर पर एसपी रामपुर अशोक कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया इसके बाद हवन हुआ इस दौरान एसपी रामपुर अशोक कुमार ने अग्निशमन केंद्र में बनाए गए सीओ कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इससे पहले कोतवाल अजय कुमार मिश्रा ने नए सीओ कार्यालय को अच्छी तरह से सजवाया । एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने सीओ शाहबाद निधि कीर्ति आनंद को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी त्यौहार होली को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ कार्यालय में ही आयोजित करें। जिसमें सर्किल क्षेत्र के सभी गांव के प्रधानों एवं नगर व ग्रामीण क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को बुलाएं जिससे कि सबको पता चल जाए कि अग्निशमन केंद्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहबाद का कार्यालय बनाया गया है। इस मौके पर कोतवाल अजय कुमार मिश्रा के द्वारा सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता ने बताया कि लगभग 40 साल के बाद शाहबाद को अपना सीओ मिला है। बहुत समय पहले शाहबाद में दो सीओ रह चुके हैं उनके ऑफिस शाहबाद में ही थे। लेकिन राजनीति का शिकार होने के बाद सीओ ऑफिस मिलक में बना दिया गया जिससे क्या बात के लोगों को सांची समस्या का सामना करना पड़ा रहा था। इस मौके पर नगर के संभ्रांत व्यक्ति सुरेश बाबू गुप्ता महेश गुप्ता शाहवेज खान व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों को भी बुलाया गया था वही उद्घाटन के मौके पर एसडीएम शाहबाद सुनील कुमार सहित एडिशनल एसपी रामपुर संसार सिंह, सीओ अतुल कुमार पांडे, सीओ ओमकार नाथ शर्मा, सीओ मिलक रवि खोखर, सीओ अनुज कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें