सुल्तानपुर : राहुल गांधी की यूपी एंट्री पर साजिश रचने में जुटी सरकार- जिलाअध्यक्ष

सुल्तानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान की अनुमति निरस्त किए जाने का विरोध करने पर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय पर मुकदमा दर्ज किए जाने की घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र सौंपा । बताते चले जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में जुलूस निकालकर लाल डिग्गी चौराहा डाकखाना चौराहा होते हुए कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया । यहां जिलाध्यक्ष ने कहा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के वायनाड से विमान द्वारा वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने का कार्यक्रम निर्धारित था । जहां से सड़क मार्ग होते प्रयागराज के एक निजी कार्यक्रम पहुंचना था । सांसद राहुल गांधी के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय राय व भारी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे ।

विमान लैंडिंग की अनुमति निरस्त करना योगी सरकार की हताशा

अचानक सांसद राहुल गांधी के विमान को उतरने की अनुमति निरस्त करने की सूचना मिली जिससे कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर की । प्रदेश की भाजपा सरकार की शह पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया । अभिषेक राणा ने कहा कि पूरे देश में सांसद राहुल गांधी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे वर्तमान में मौजूद भाजपा सरकार डरी सहमी है। राणा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर सांसद राहुल गांधी के विमान के उतरने की अनुमति को निरस्त किया गया, राजनीतिक दबाव में इस तरह से किसी भी दल के नेता के साथ इस तरह का कृत्य नहीं करना चाहिए, उन्हें जनता के बीच जाने का पूरा अधिकार है, भाजपा सरकार के इस कृत्य को जितनी भी निंदा की जाए कम है।

वही राणा ने वर्तमान में भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के ऊपर लगे मुकदमे को अगर सरकार वापस नहीं लेती तो कांग्रेस एक बड़े आंदोलन की ओर अग्रेषित होगी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य फिरोज अहमद, हौसिला प्रसाद भीम, राजेश श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी, प्रदेश सचिव रंजीत सिंह सलूजा,विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कमर खान, जिलाध्यक्ष मदन तिवारी,जीशान अहमद, कौशल कुमार श्रीवास्तव, अमोल बाजपेयी, डी सी पांडेय, विनय त्रिपाठी, सिराज अहमद अकेला, अजेंद्र पांडेय विभू, नंदलाल मोर्य, इमरान अहमद, शीतला प्रसाद साहू, राजदेव शुक्ल बेनू, प्रेम प्रकाश अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें