सुल्तानपुर : जिले में पहुंचे एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष

सुल्तानपुर। शहर के गेस्ट हाऊस में पहुंचे अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ की सच्चाई जानने आया हूँ। उत्पीड़न और पेंडिंग मामलों की भी पड़ताल कर रहा हूं। पूर्वांचल में पहले फर्जी अनुसूचित जाति जनजाति का प्रमाण पत्र जारी हो रहा था, उस पर भी रोक लगाई गई है। पात्रों को योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है, उसकी भी समीक्षा की जा रही है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान शनिवार को सुलतानपुर पहुंचे। नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उन्होंने फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्यायों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को जो लाभ दिया जा रहा है उसकी सच्चाई जानने आया हूं। उन्होंने कहा कि पेंडिंग मामलों और उत्पीड़न की भी पड़ताल की जा रही है।

राम नरेश ने पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि पहले पूर्वांचल में फर्जी प्रमाण पत्र बहुत जारी होते थे। लेकिन जब से योगी सरकार आई है तब से ऐसे फर्जी प्रमाण पत्र जारी होने पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे कुछ लोग विधायक भी चुन लिये गए थे। फिलहाल उपाध्यक्ष राम नरेश ने कहा कि पात्रों को मिलने वाले लाभ सहित तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है। जिससे कि उन्हें इसका लाभ दिलवाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना