एयर स्ट्राइक के बाद विश्व में सैन्य व कूटनीतिक विजय के विश्व में बढ़ा भारत का दबदबा : सुषमा स्वराज 

गाजियाबाद केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को यहां कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके पूरे विश्व में सैन्य व कूटनीतिक विजयी के बाद देश के नागरिकों का विश्व स्तर पर सम्मान बढ़ाया है।इसकार्रवाई के बाद पकिस्तान विश्वपटल पर भी अलग थलग पड़ गया है । उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों के सबसे बड़े संगठन ओआईसी (ऑर्गनिज़शन ऑफ़ इस्लामिक कंट्रीज )ने भी इस बार पाकिस्तान को नजर अंदाज कर भारत को मंच पर सुशोभित कर भारत का सम्मान बढ़ाया ।इन्होंने कहा कि 50साल पूर्व 1969में भारत को ज़ब इस बैठक में आमंत्रित किया गया था तो पाकिस्तान ने उस समय हमारे देश को इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेने दिया,आज यूएई ने पाकिस्तान को नजर अंदाज कर भारत को मंचासीन कराकर एक नई इबारत लिख दी ।

उन्होंने कहा कि यह भारत की कूटनीतिक विजय है ।यही नहीं वहां मौजूद राष्ट्र अध्यक्षों ने भारत की एयर स्ट्राइक कार्रवाई को उचित ठहराया था ।उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के बाद ओआईसी विश्वास का सबसे बड़ा संगठन है ।
सुषमा स्वराज आज रात यहां लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में भाजपा की विजय संकल्प सभा को सम्बोधित कर रही थी । उन्होंने गाजियाबाद लोक सभा से भेज के प्रत्याशी जनरल वीके सिंह को संकट मोचक के नाम के पुकारते हुए उनके लिए वोट भी मांगे ।

उन्होंने कहा की मोदी सरकारी राष्ट्र की सुरक्षा, लोक कल्याण व विकास से जुड़े हर मोर्चे पर पूरी तरह से सफल रही है ।अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने कई बार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मोदी है तो मुमकिन है स्लोगन को दोहराया ।उन्होंने कहा कि पिछले पिछले पांच वर्षो में कई बार आतंकवादियों के कब्जे में फंसे हजारों भारतीय व विदेशी कामगारों को जनरल वीके सिंह ने बचाया था इस लिए मैं इन्हे संकट मोचक के नाम से पुकारती हूँ ।उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के चाहुमुखी विकास में वीके सिंह का विशेष योगदान रहा है ।एलेवेटेड रोड, मेट्रो ट्रेन व हिंडन एयर पोर्ट सिविल टर्मिनल इसके उदाहरण हैं ।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह,मेयर आशा शर्मा,सांसद अनिल अग्रवाल,पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल,भाजपा नेता वेदप्रकाश गर्ग खादी वाले  प्रमुख रूप से मौजूद थे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें