चेन्नई एयर कार्गो SIIB अधिकारियों की टीम ने तस्करी मामले में पाई बड़ी कामयाबी, पढ़िए पूरी खबर

चेन्नई एयर कार्गो SIIB अधिकारियों की टीम ने तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी पाई है. अफसरों ने तस्करी करके लाए जा रहे करोड़ों के हीरे और रत्न बरामद किए हैं. 5 लाख के उपरत्नों की कन्साइनमेंट बताकर करोड़ों के हीरे, सफायर और बेशकीमती रत्न इंडिया भेजा गया था. जांच करने पर कंसाइनमेंट में 4 करोड़ 43 लाख रुपए के डायमंड व सफायर जैसे कीमती रत्न बरामद हुए.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि सूत्रों से मिस डिक्लेरेशन करके भेजी गई गई कंसाईनमेन्ट की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके आधार पर चेन्नई एयर कार्गो SIIB के अधिकारियों की टीम ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स पहुंचकर संदिग्ध कन्साइनमेंट को जांच के लिए रोका.

चेन्नई एयर कार्गो SIIB के अधिकारियों की टीम ने तलाशी में इसमें से करीब साढ़े चार करोड़ के डायमंड, सफायर और अन्य बेशकीमती रत्न जब्त किए हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें