जनपद के 13 पीएचसी बनेंगे हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर, एफआरयू का काम करेंगे ये सेंटर

गाजियाबाद। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत जनपद में 30 आरोग्य केंद्र (हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर) विकसित किए जा रहे हैं। मार्च के अंत तक ये सेंटर काम करने लगेंगे। इनमें जनपद के 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भी शामिल किए जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनके गुप्ता ने बताया कि आरोग्य केंद्रों के लिए ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। जनपद में डासना, लोनी, मुरादनगर और भोजपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

Image result for हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) का काम भी करेंगे। मतलब इन सेंटरों पर यदि कोई गंभीर मरीज पहुंचता है जो प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को जिला अस्पताल रेफर करने की व्यवस्था होगी। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मरीज के जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज का हाल, उसे दिए गए ट्रीटमेंट की पूरी जानकारी जिला अस्पताल को उपलब्ध कराएगा ताकि वहां पहुंचते ही मरीज का उपचार शुरू किया जा सके।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि हर आरोग्य केंद्र पर एक स्वास्थ्य कर्मी और दो एएनएम तैनात होंगी। जिलाधिकारी स्तर से इन केंद्रों की लगातार समीक्षा की जा रही है। बता दें कि सरकारी चिकित्सा प्रणाली में योग और अन्य भारतीय उपचार पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक राज्य के हर जिले में आयुष आरोग्य केन्द्र स्थापित करने का फैसला लिया गया है। मुजफ्फरनगर में 3 सितंबर, 2018  को प्रदेश का पहला आरोग्य केन्द्र खोला गया है। प्रदेश सरकार की मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक सभी  75 जिलों में ऐसे केन्द्रों की स्थापना करने की योजना है। आरोग्य केंद्रों की स्थापना के पीछे सरकार की मंशा भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने की है। इसके लिए 2014 को अलग से आयुष मंत्रालय भी  स्थापित किया गया था।

उपलब्ध होंगी ये जांचें

हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, पेरिफेरल स्मेयर,ब्लड ग्रुप, पेशाब द्वारा गर्भ की जांच, अल्बोमिन व ग्लूकोज की जांच, ब्लड ग्लूकोज, मलेरिया की जांच, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, मलेरिया, कालाजार, रैपिड सिफलिस, टायफायड, हेपेटाइटिस, बलगम

मिलेंगी ये स्वास्थ्य सेवाएं 

  •  गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल
  • नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल
  •  बाल व किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल
  • संचारी रोगों का प्रबंधन
  •  साधारण बीमारियों का उपचार
  •  परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक व प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल
  •  गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, रेफरल व फॉलोअप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन