दिवाली की रात में इन चीजों का दिखना माना जाता है बेहद शुभ, बदल जाएँगी आपकी किस्मत…

 

हर इंसान के जीवन में कुछ न कुछ ऐसी घटनाये घटती है जिनका कुछ न कुछ संकेत जुरूर होता है कुछ घटनाओं का शुभ संकेत होता है तो कुछ घटनाओं का अशुभ संकेत होता है | आप सभी लोगो ने छिपकली तो देखी होगी | ज्यादातर छिपकली सभी घरो में पायी जाती है | ऐसा कई बार हुआ होगा की जैसे ही हमने छिपकली को देखा हम तुरंत उसे भागने की कोशिश करते है मगर बहुत कम लोग ये जानते है की छिपकली का दिखाई देना भविष्य की और इशारा करने जैसा होता है | कभी कभी छिपकली हमारे शरीर के ऊपर गिर जाती है | छिपकली का गिरना शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेतो की और इशारा करता है |

आज हम आपको इन्ही संकेतो के बारें में बताने वाले है आइये जानते है इसके बारें में…

दिवाली की रात छिपकली का दिखाई देना माना जाता है शुभ

यदि आपको दिवाली की रात छिपकली दिखाई दें तो आप समझ जाना की आने साला साल आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है | पूरे साल आपको धन से संबंधित परेशानी नहीं होगी और आपके जीवन में जो भी परेशानिया धन से संबंधित चल रही है उन सभी परेशानियों का अंत हो जायेगा | दिवाली की रात छिपकली का दिखाई देना शुभ संकेतो की और इशारा करता है और आने वाला भविष्य खुशियों से भरा रहेगा |

भोजन करते समय छिपकली का गिरना माना जाता है शुभ

जब व्यक्ति भोजन करता है और उसी समय छिपकली गिर जाए तो इसका मतलब ये होता है की भविष्य में होने वाली घटनाये आपके लिए शुभ रहने वाली है | आने वाला भविष्य आपके लिए सुख समृद्धि लेकर आएगा |

शरीर के अंगो के ऊपर छिपकली गिरने के शुभ संकेत

* अगर किसी व्यक्ति के माथे के ऊपर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब ये होता है उस व्यक्ति को भविष्य में धनलाभ हो होगा |

* अगर किसी व्यक्ति के बाएं कान पर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब उस व्यक्ति की आयु में बढ़ोत्तरी होती है और यदि दायें कान पर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब ये है की उस व्यक्ति को कीमती आभूषणों की प्राप्ति हो सकती है |

* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की गर्दन पर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब ये होता है की उस व्यक्ति को आने वाले समय में यश की प्राप्ति होगी | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गर्दन पर छिपकली गिरना शुभ माना जाता है |

1- उल्लू

शास्त्रों के अनुसार दिवाली की रात उल्लू का दिखना बेहद शुभ माना जाता है. उल्लू लक्ष्मी का वाहन है और यह अगर आपको दिवाली की रात कहीं भी दिख जाए तो समझ लीजिए कि धन की देवी लक्ष्मी आपके ऊपर मेहरबान हैं. आनेवाले दिनों में आपकी किस्मत बदलनेवाली है.

2- चूहा

वैसे कई घरों में चूहे अपना आतंक मचाते ही रहते हैं लेकिन दिवाली की रात अगर आपको घर के किसी भी कोने में चूहा दिख जाए तो ये आपके लिए सबसे अच्छी बात साबित हो सकती है. दिवाली रात चूहे के दिखने का अर्थ यही होता है कि चूहे के रुप में मां लक्ष्मी आपके घर में सुख-शांति और सौभाग्य प्रदान करने आई हैं.

3- छछूंदर

दिवाली की रात में अगर कहीं भी आपको छछूंदर दिख जाएं तो समझ लीजिए कि आप बेहद भाग्यशाली हैं और आपका भाग्योदय होनेवाला है. मान्यता के अनुसार दिवाली रात में छछूंदर के दिखने का मतलब है कि अब आपकी धन से जुड़ी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें