उत्तराखंड में कम होने लगा कोरोना महामारी का असर

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 388 नए संक्रमित मरीज

भास्कर समाचार सेवा

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना महामारी का असर अब धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। हालांकि अभी तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है जिससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की रही है, वहीं मौत के मामलों में भी कमी आ रही है। गुरुवार को कोरोना के 388 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 15 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में 3242 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 6641 पर आ गई है । प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 335866 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार  17872 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 22538 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश के 13 जिलों में जो 388 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, उनमें देहरादून जिले में 94 ,ऊधमसिंह नगर में 30, नैनीताल में 60, हरिद्वार में 56, पौड़ी में 14, अल्मोड़ा में 24, पिथौरागढ़ में 14, चमोली में 28, उत्तरकाशी में 10, बागेश्वर में 15, टिहरी में 7, रुद्रप्रयाग में 23 व चंपावत जिले में 14 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 15 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई  है। अब तक 6878 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 3242 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।  प्रदेश में मरीजों की रिकवरी दर 94.27 पर पहुंच गई है। अभी 15364 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है, जबकि सैंपल पॉजिटिविटी दर 6.66 है। उत्तराखंड से 5726 मरीज अन्य प्रदेशों को चले गए हैं। अब तक 4710735 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें