कस्बे मे बढ़ी चोरियों की वारदात..

रूपईडीहा/बहराइच। कोविड 19 को लेकर कस्बे मे सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों का रोजी रोजगार छिन चुका है। नशेड़ियों को उनकी इच्छानुसार पैसा नही मिल रहा है। फलस्वरूप कस्बे मे चोरियों की वारदाते बढ़ रही है। नाम मात्र को कस्बे मे गस्त होता है। कुछ दिन पूर्व रामलीला चैराहा, चकिया रोड चैराहा व नई बस्ती आदि मोहल्लों मे सिपाही व होमगार्ड रात्रि गस्त करते देखे जाते थे। परन्तु अब कुछ दिनों से यह भी बंद हो चुका है। बीती 17/18 जुलाई की रात कस्बे के मदरसा जामिया दरूल उलूम अनवारिया मे एक चोर घुस गया। उसने 07-08 ताले मदरसे के तोड़ दिए। नकदी व जेवतरात तो मदरसे मे थे नही।

एक स्टेबलाइजर ले जाने मे चोर सफल रहे। जब वह मदरसे मे घुस रहा था व ताले तोड़ रहा था तब चोर सीसीटीबी कैमरे मे कैद हो गया। मदरसे के प्रबंधक मौलाना फारूक ने बताया कि सीसीटीबी कैमरा देखने पर चोर की पहचान हो गयी। हम लोगों ने कस्बे के नई बस्ती स्थित उसके मकान पर दबिश दी। उसे पकड़ कर थाने के सुपुर्द कर दिया। चोर की पहचान हसिम पुत्र रहमान अली के रूप मे हुई है। इसी रात स्थानीय नेहरू स्मारक इण्टर कालेज के सेवानिवृत्त अध्यापक रमाकांत तिवारी के यहां चोर घुस गये। आवाज सुनकर लोग जाग गये व चोर भाग गये। बीती 16/17 जुलाई की रात कस्बे के दशहराबाग स्थित नक्छेद कसौधन के घर मे छत से लगा जंगला तोड़कर चोर कमरे मे दाखिल हुए। चोर नक्छेद की बैट्री व इनवर्टर उठा ले गये थे। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर भुक्तभोगी को आश्वासन की घुट्टी पिला दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन