कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के पत्रकार वैक्सीन शिविर का उद्घाटन कमिश्नर डॉ राज शेखर ने किया

ज्ञान प्रकाश अवस्थी
कानपुर जर्नलिस्ट क्लब और कानपुर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री जी की घोषणा के बाद यूपी का पहला 45+ पत्रकारों के लिए एक दिवसीय वैक्सीनेशन सेशन का नगरी स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर में हुआ आयोजन।

कानपुर-शहर में रविवार से पत्रकारों और उनके परिजनों को वैक्सीन लगने का आगाज हो गया। नगरी स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर में कमिश्नर डॉ राज शेखर ने फीटा काटकर शुभारंभ किया साथ मे जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ओम मिश्रा, महामंत्री अभय त्रिपाठी, सँयुक्त मन्त्री आलोक अग्रवाल मौजूद रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों एवं उनके परिजनों का कोविड-19 से बचाव हेतु ये एकदिवसीय शिविर लगाया गया इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिजनों ने कोविड बैक्सीनेशन कराया

कमिश्नर डा0 राज शेखर ने कहा कि कोविड काल में पिछले एक वर्ष से मीडिया के प्रतिनिधियों ने फील्ड में रहकर समाचारों का संकलन करते हुये अपना सहयोग प्रदान किया है तथा सही तथ्यों को लाकर आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया है। उन्होनें कहा कि मीडिया के लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाना आवश्यक था, इस पर उन्होनें मुख्यमंत्री जी को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुये कहा कि उन्होनें मीडिया के लोगों एवं उनके परिजनों का कोविड के सक्रमण से बचाव हेतु इसकी आवश्यक्ता को समझते हुये उनका वैक्सीनेशन कराये जाने की व्यवस्था की है। इसी क्रम में कानपुर नगर में मीडिया के प्रतिनिधियों को वैक्सीनेशन कराये जाने हेतु एक डेडिकेटेड स्वास्थ्य केन्द्र बनाया गया है, यह एक अच्छी पहल है। उन्होनें मीडिया के प्रतिनिधियों से कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना तथा अपने परिजनों का कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्शीनेशन करायें और कोविड के संक्रमण से सुरक्षित रहे तथा इसका सकरात्मक संदेश आम जनमानस तक लायें,जिससे कि आम जन भी वैक्सीनेशन का लाभ प्राप्त कर सुरक्षित रहेे।

गौरतलब है की पत्रकारों के सबसे सक्रिय सगठन कानपुर जर्नलिस्ट क्लब द्वारा लगातार मुख्यमंत्री से पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित कर पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए प्राथमिकता के आधार वैक्सीन लगाए जाने की मांग की थी जिसके फलस्वरूप कानपुर में पत्रकारों का यूपी में पहला शिविर का आयोजन हो सका।

इस अवसर पर जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ओम मिश्रा ने वैक्सिनेशन में अधिक से अधिक पत्रकारों को शामिल होने का आह्वान किया। महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को वैक्सीनेशन से ही रोका जा सकता है। टीकाकरण अभियान से जुड़ कर स्वयं को सुरक्षित करें। शारीरिक दूरी के पालन के साथ ही मास्क का उपयोग जरूरी है। उन्होंने वैक्सीन लगवाने आए पत्रकारों और उनके परिजनों का उत्साह बढ़ाया सँयुक्त मंत्री आलोक अग्रवाल ने जल्द 18+ पत्रकारों के लिए भी कैम्प लगवाने की मांग की। कैम्प में आये पत्रकारों और उनके परिजनों को सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कानपुर जर्नलिस्ट क्लब द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी, अध्यक्ष ओम मिश्रा, महामंत्री अभय त्रिपाठी, सँयुक्त मंत्री आलोक अग्रवाल, शैलेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अंजनी निगम,ज्ञान प्रकाशअवस्थी (जी पी ), अरुण अग्रवाल, सुबोध शुक्ला, गजेंद्र सिंह, आदित्य द्विवेदी, ओम चौहान, पुष्कर बाजपेई, अजय त्रिपाठी, सचिन त्रिपाठी,लालू चौहान, बबलू गुप्ता समेत सैकड़ों पत्रकार एवं उनके परिजन तथा अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा जीके मिश्रा, सीएमओ डा0 नेपाल सिंह, एसीएमओ डा0 एसके सिंह मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें