बंगाल में कातिल कोरोना ने मचाया हाहाकार : आकड़ा 4000 के पार, अब तक इतने लोगो की गई जान


कोलकाता, । पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब 4000 के पार हो गया है। मंगलवार को राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 4009 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 193 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जबकि 5 और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 211 हो गई है। कुल पॉजिटिव 4009 लोगों में से 211 लोगों की मौत के अलावा 1486 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बाकी 2240 एक्टिव मामले हैं जो लोग विभिन्न अस्पतालों में चिकित्साधिन हैं।

हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 72 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 05 और लोगों की मौत हुई है। इन लोगों के अलावा 72 ऐसे लोग भी हैं जो अस्पतालों में इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव तो थे लेकिन मरने के बाद राज्य सरकार ने उनकी मौत को कोरोना से हुई मौत नहीं माना है और दावा किया है कि अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से उनकी मौत हुई है। ऐसी मौत को केवल बंगाल सरकार ने कोमॉर्बिड से हुई मौत नाम दिया है। मंगलवार तक बंगाल में कुल एक लाख 57 हजार 277 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। 24 घंटे में कुल 9228 लोगों के नमूने जांच हुए हैं। बंगाल सरकार का दावा है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 37.06 फ़ीसदी है। बुलेटिन में बताया गया है कि कुल सैंपल जांच के केवल 2.55 फ़ीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कुल 34 लैबोरेट्री है जहां कोरोना की जांच हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें