सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का क्रम जारी है 355 का मेडिकल चेकअप करा कर घर भेजा

जांच में संदिग्ध 7 लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया

शकील अन्सारी    

नानपारा/बहराइच l शहादत इंटर कॉलेज ग्राउंड पर रोडवेज की बसों व अन्य वाहनों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों का लगातार आना जारी है इनकी देखरेख और परीक्षण के लिए डॉक्टरों के तीन टीमें और राजस्व विभाग की तीन टीमें दिन-रात लगी हैं इनमें राजस्व निरीक्षक सनाउल्लाह ,सुनील श्रीवास्तव आदि जिम्मेदारी संभाले हैं l नायब तहसीलदार  मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि 14 मई से 18 मई तक प्रवासी मजदूरों को यहां पर पहुंचना है अब तक 355 लोग पहुंच चुके हैं इसमें उत्तर प्रदेश के 108 महाराष्ट्र के  103 गुजरात के 84 तथा अन्य राजस्थान एवं पंजाब के लो आए हैं उन्होंने बताया कि टीमों के माध्यम से आने वाले सभी लोगों का मेडिकल चेकअप कराया  जाता है संदिग्ध होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा जाता है और शेष लोग घरों पर पहुंचकर घरों में ही क्वॉरेंटाइन करेंगे श्री वर्मा ने बताया कि आने वाले सभी लोगों परिवारों को खाद्यान्न किट भी दिया जा रहा है गुरुवार को सात लोग संदिग्ध पाए गए थे जिन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया l डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले सभी लोगों  की जांच करने के बाद उन्हें बताया जाता है कि अपने घर पर 21 दिन रहेंगे कहीं बाहर नहीं निकलेंगे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें