45 दिन लगातार PUBG खेलना पड़ा छात्र को भारी, हुआ कुछ ऐसा हो गयी मौत…

छात्र 45 दिन तक खेलता रहा PUBG, गर्दन की नसें सूजने से मौत!

स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला एक गेम है PUBG (प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड ). इस गेम का स्मार्टफोन रखने वालों में काफी ज्यादा क्रेज है. क्रेज तो इतना है कि कई बार इस गेम के चक्कर में हादसा तक हो जाता है.  बताते चले (Players Unknown Battel Ground) यानी पबजी (PUBG) पर कुछ शहरों में बैन (Ban) लग चुका है. बैन के बाद भी अगर कोई इस गेम को खेलता है तो यूजर के खिलाफ पुलिस (Police) में शिकायत की जा सकेगी और जांच में दोषी पाए जाने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत उसे जेल (Jail) जाना पड़ सकता है.

छात्र 45 दिन तक खेलता रहा PUBG, गर्दन की नसें सूजने से मौत!

ऐसा ही मामला सामने आया है एक बार फिर ऑनलाइन गेम पबजी की लत ने एक 20 वर्षीय छात्र की जान ले ली. घटना तेलंगाना के जगतियाल शहर की है. यहां एक छात्र 45 दिन तक लगातार ऑनलाइन गेम पबजी खेलता रहा जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र 45 दिन तक लगातार पबजी खेलता रहा जिसके कारण उसकी गर्दन में दर्द शुरू हो गया था. उसे हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  हालांकि, इस बारे में डॉक्टर्स ने बताया कि छात्र पैरालिसिस से पीड़ित था. वह कई दिनों से बीमार चल रहा था. उसकी गर्दन के आसपास की नसों में इतनी सूजन आ गई कि वह गर्दन तक नहीं हिला पा रहा था. लगातार नसों पर दबाव पड़ने से वह क्षतिग्रस्त हो गई थीं. जिस कारण उसकी मौत हो गई.

मालूम हो कि इसके पहले महाराष्ट्र के हिंगोली में दो छात्रों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई थी. दोनों छात्र गेम खेलने में इतने मशगूल हो गए थे कि वो पटरी पर आ गए और उनकी मौत हो गई.  बता दें कि ऑनलाइन गेम पबजी को बैन करने की मांग लगातार उठ रही है. कहा जा रहा है कि गेम के कारण बच्चे गुमराह हो रहे हैं. गुजरात में तो इस गेम को बैन तक कर दिया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें