बांदा । जिला अस्पताल में स्थित ट्रामा सेंटर में आज उस समय हंगामा हो गया जब एक दरोगा ने अपनी डेसिग न करने पर वार्ड ब्वॉय को धुन दिया। बाद में उसने तोड़फोड़ भी की।
भुक्तभोगी वार्ड ब्वॉय राजकिशोर ने बताया कि मैं ट्रामा सेंटर में ड्रेसिंग कक्ष पर ड्यूटी कर रहा था। घटना के समय ट्रैक्टर पलटने से घायल एक बच्चे की ड्रेसिंग कर रहा था, तभी वहां एक दरोगा धीरेंद्र सिंह आ गया जिसने घर में झगड़ा होने के बाद अपने हाथ की नस काट ली थी। उसने मुझसे कहा कि पहले मेरी ड्रेसिंग करो मैंने कहा कि बच्चे की हालत सीरियस है पहले उसकी ड्रेसिंग करने दीजिए।
इस पर दरोगा को ताव आ गया और उसने मुझे थप्पड़ मारा और ड्रेसिंग रूम के दरवाजे में लात मार दी। इससे दरवाजे का शीशा टूट गया तब तक वहां पुलिसकर्मी आ गए और किसी तरह बीच बचाव किया। बताया जाता है कि घटना के समय उक्त दरोगा शराब के नशे में था। वह अस्पताल के बगल में स्थित पुलिस चैकी सिविल लाइन में तैनात भी है। घटना के बाद दरोगा वहां से चला गया। पीड़ित वार्ड ब्वॉय ने बताया कि मैंने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को देकर कार्यवाही की मांग की है।