बॉलीवुड की दुनिया बड़ी ही अजीब दुनिया है, यहाँ कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. यहाँ के लोगों का जीवन आम लोगों के जीवन से बिलकुल अलग है. बॉलीवुड को ग्लैमर वर्ल्ड भी कहा जाता है. इसकी चमक-धमक देखकर अच्छे-अच्छे लोग इसके पीछे खिंचे चले आते हैं. आज जिन अभिनेताओं को आप पर्दे पर देखते हैं, हमेशा से उनकी लाइफ़ ऐसी ही नहीं थी. इनमें से कई अभिनेता या अभिनेत्री ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों में काफ़ी संघर्ष किया है.
मुन्ना भाई एमबीबीएस के सर्किट…
आज हम आपको एक ऐसे फ़ेमस बॉलीवुड अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका शुरुआती जीवन काफ़ी संघर्ष भरा था. आज हम उन्हें जिस तरह देखते हैं, पहले उनका जीवन ऐसा नहीं हुआ करता था. आपको जानकार काफ़ी हैरानी होगी कि आज हम आपको जिस अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में वो काम भी किया है, जिसके बारे में आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा.
जी हाँ यह सुनकर आपको भले ही यक़ीन ना हो, लेकिन आज हम आपको जिस अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, वो कभी मजबूरी में सड़कों पर चीज़ें बेचा करते थे. आपको मुन्ना भाई एमबीबीएस के सर्किट तो याद ही होंगे, जी हाँ हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरशद वारसी की. अरशद वारसी को उनके बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. इन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फ़िल्मों में काम किया है.
लेकिन इन्हें सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि मुन्ना भाई एमबीबीएस में सर्किट के रोल की वजह से मिली. आपकी जानकारी के लिए बता दें अरशद वारसी कभी अपना जीवन गुज़ारने के लिए सड़कों पर घूमकर सामान बेचते थे. अरशद वारसी का जन्म 19 अप्रैल 1968 को मुंबई में हुआ था. एक समय ऐसा भी था जब इन्हें अपना गुज़ारा करने के लिए छोटे-मोटे काम करने पड़ते थे,लेकिन आज ये किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज इनके लाखों चाहने वाले हैं.