भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। भाजपा सरकार आखिर कब तक किसानों की परवाह करेगी उत्तर प्रदेश में गन्ना परामर्शी मूल्य इस बार नहीं बढ़ाया गया। ये बातें रालोद जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना ने कही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को लागत से भी कम मूल्य मिल रहा है। खाद ,उवरक कृषि उपकरणों पर लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। परंतु गन्ना मूल्य पर एक भी रुपया इस साल में न बढ़ाना भाजपा की किसान विरोधी नीति को प्रदर्शित करता है। आखिर कब जागेगा किसान। अब समय आ गया है कि इस किसान विरोधी सरकार के खिलाफ जनता आवाज उठाएं । उठो जागो अपने हितों के प्रति सतर्क हो जाओ और इस सरकार से किसान के हित में आवाज उठाओ। क्योंकि अब नहीं तो कभी नहीं सुनेगी यह सरकार। बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने में भी असमर्थ रही है यह सरकार। सरकार किसान , जवान छोटे व्यापारी रोजगार सभी मुद्दों पर विफल रही है।
खबरें और भी हैं...