सीसी सड़क व नाली से आवागमन पर मंडरा रहा खतरा, लोग परेशान

सीसी सड़क की कम चौड़ाई से आवागमन में रही दिक्कतें

सड़क और नाली के बीच बारिश में हो रहा जलभराव

ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l  विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम चफरिया में पिछले कई सालों से ग्रामीण सड़क की समस्या को लेकर काफी दिक्कत में थे । उनकी समस्या का समाधान हुआ भी तो लोग पहले से ज्यादा दिक्कत में आ गए हैं । ग्रामीण अभी हाल ही बने गांव में 500 मीटर सीसी सड़क को लेकर काफी दिक्कत में हैं । ग्रामीणों का कहना है कि सीसी सड़क की चौड़ाई काफी कम है और मुख्य मार्ग होने की वजह से चार पंहिया वाहनों और बसों का आवागमन भी इसी पर होता है । सीसी की चौड़ाई कम होने से मार्ग पर वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । सीसी मार्ग के किनारे दोनों तरफ बनाई गई नाली सड़क से काफी नीची व खुली है । सड़क और नाली के बीच करीब दो मीटर का गैप है जहां पटान न होने के कारण बारिश में जलभराव हो जाता है जिससे हादसे का खतरा बना रहता है । गांव निवासी पप्पू मौर्या , विप्लव , अमित , आकाश कुमार , दीपक कुमार , पंकज आदि बताते हैं कि पहले इसी मार्ग से होकर प्राइवेट बस , स्कूल बस आदि आसानी से गुजरते थे लेकिन सीसी निर्माण के बाद से लोगों को बस पकड़ने के लिए एक किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है । इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है । लोगों ने जिम्मेदारों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है । ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेज कर समस्या से अवगत कराया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें