एसआरके पीजी कॉलेज में हुआ होली मिलन समारोहजमकर उड़ा गुलाल

भास्कर समाचार सेवा फिरोजाबाद l एसआरके पीजी कॉलेज में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिरोठिया द्वारा उपस्थित शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं से से कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द और स्नेह का प्रतीक है इसे हर्षोल्लास के साथ सभी को मनाना चाहिए l यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है। रंगों का त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। राग-रंग का यह लोकप्रिय पर्व वसंत का संदेशवाहक भी है l डॉक्टर सिरोठिया ने कहा कि ब्रज में होली का विशेष महत्व है यहां की होली विश्व प्रसिद्ध है तथा यहां होली का पर्व कई दिन तक मनाया जाता है, जिससे लोग आपसी वैमनस्यता भूलकर फिर से मित्र बन जाते हैं l इस प्रकार होली सामाजिक एकता का भी प्रतीक है l इस अवसर पर शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी l होली मिलन समारोह में प्रोफेसर एबी चौबे, प्रोफेसर अमरप्रकाश, डॉक्टर अमित कुमार शर्मा, डॉक्टर नवीन कुमार लवानिया, पंकज भारद्वाज, प्रोफ़ेसर रश्मि जैन, डॉ उदारता, डॉ लीना बंसल, कविता अग्रवाल, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार, संतोष कुमार, पंकज सविता, सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें